November 24, 2024

विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने अधिकारियों की लगाई गयी ड्यूटी

0


मनेन्द्रगढ़/15 दिसम्बर 2023/ 
विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी शनिवार 16 दिसम्बर 2023 को दोपहर 04ः00 बजे करेंगे। प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से देश भर में यात्रा के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से जुड़ेंगे और हितग्राहियों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय रायपुर से वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम के लिए जिलों से दोपहर 3ः00 बजे कनेक्ट होंगे और यात्रा के संबंध में वर्चुअल संवाद करेंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 16 दिसम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 के मध्य किया जाना है। यात्रा का शुभारम्भ 16 दिसम्बर 2023 को विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ हायर सेकेण्डरी स्कूल बेलबहरा में दोपहर 02ः00 से शाम 05ः00 बजे तक किया जाना है। जिसके डे नोडल अधिकारी सहायक विकास विस्तार अधिकारी कमल किशोर जायसवाल तथा वैन नोडल व्याख्याता संजय ताम्रकार होंगे। विकासखण्ड भरतपुर के स्टेडियम ग्राउण्ड में किया जाना है जिसके डे नोडल अधिकारी ग्रामीण कृषि वि.वि. अधिकारी राजकुमार सेन्द्राम तथा वैन नोडल अधिकारी प्राचार्य राकेश शर्मा होंगे। इसी प्रकार विकासखण्ड खड़गवां के खेल मैदान जनपद कार्यालय के सामने किया जाना है। जिसके डे नोडल अधिकारी एस.डी.ओ. के.के. चौधरी तथा वैन नोडल अधिकारी प्राचार्य आशीष कुमार नाग होंगे। अपर कलेक्टर ने आदेश जारी अधिकारियों को समय से पूर्व कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने तथा आवश्यक जानकारियों को पोर्टल में दर्ज कराने के निर्देश दिये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed