November 24, 2024

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सपथ ग्रहण के लिए हजारों कार्यकर्ताओं को निमंत्रण

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी को लेकर एकात्म परिसर में हुई बैठक

रायपुर छत्तीसगढ़ में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के पश्चात रविवार को भाजपा ने वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णुदेव साय को विधायक दल का नेता चुना गया विष्णुदेव साव छत्तीसगढ़ के चौथे मुख्यमंत्री के रूप में बुधवार 13 दिसंबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री की सपथ ग्रहण करेंगे जिसकी साक्षी रायपुर शहर जिला सहित प्रदेश की प्रबुद्ध जनता भी बनेगी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में भाजपा विधायक दल के नेता विष्णुदेव साय मुख्यमंत्री के रूप में सपथ ग्रहण करेंगे जिसको लेकर भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में जिला अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया साथ ही जिला पदाधिकारियों एवं मोर्चा प्रकोष्ठों को विभिन्न दायित्व सौंपे गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर पूर्व में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने चाक चौबंद व्यवस्था कर रायपुर शहर को भाजपा मयी कर दिया था अपने शीर्ष नेता के आगमन और प्रदेश में भाजपा की स्पष्ट बहुमत की सरकार से कार्यकर्ताओ में खासा उत्साह है और सभी कार्यकर्ता अल्पकाल में तय कार्यक्रम की तैयारियों में जोर शोर से भिड़ गए हैं ।
रायपुर बढ़ेगा स्वच्छता की ओर सभी मंडलों में होगा मंगलवार को स्वच्छता अभियान:- जयंती पटेल
जिला भाजपा कार्यालय में सोमवार शाम आहूत बैठक को संबोधित करते हुए कहा की कांग्रेस की सरकार में ना सिर्फ रायपुर अपितु प्रदेश को मालिन कर रखा था जिसे संपूर्ण रूप से स्वच्छ करने का समय आ चुका है और सांकेतिक रूप से इसकी शुरुवात हम मंगलवार को करने जा रहे हैं और रायपुर शहर जिला के सभी 16 मंडलों में भाजपा द्वारा मंडल अध्यक्षों और पदाधिकारियों की उपस्थिति में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा एवं सांकेतिक रूप से स्वच्छता अभियान चला कर कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ में फैलाई गई भ्रष्टाचार रूपी , अराजकता रूपी और माफिया रूपी गंदगी की सफाई हेतु हम सांकेतिक स्वच्छता अभियान चलाएंगे एवं मैं आप सभी कार्यकर्ताओं से आशान्वित हूं की सपथ ग्रहण समारोह में सभी मंडलों से बढ़ चढ़कर कार्यकर्ता एवं जनता की उपस्थिति रहेगी ।
जिला मीडिया प्रभारी राहुल राय ने बैठक का पूर्ण विवरण देते हुए बताया मंच संचालन सत्यम दुवा ने किया और आभार रमेश सिंह ठाकुर द्वारा किया गया जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आहूत आवश्यक बैठक में विशेष रूप से प्रदेश मंत्री किशोर महानंद , पूर्व विधायक नंदकुमार साहू , प्रदेश प्रवक्ता नलीनेश ठोकने , अमित साहू , प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राजीव अग्रवाल , गोवर्धन खंडेलवाल , अशोक पाण्डेय , प्रफुल्ल विश्वकर्मा , चन्नी वर्मा , सुभाष तिवारी , मीनल चौबे , डॉ.सलीम राज , जिला उपाध्यक्ष आशु चंद्रवंशी , अकबर अली , गोपी साहू , ललित जयसिंह , मनीषा चंद्राकर , जिला मंत्री संजय तिवारी , तुषार चोपड़ा , राजीव मिश्रा , हरीश सिंह ठाकुर ,  खेमकुमार सेन , शैलेंद्री परगनिहा , सोनू वालिया , उमेश घोरमोड़े , वंदना राठौड , लीलाधर चंद्राकर , विशाल भूरा , अनिल बाघ , मंडल अध्यक्ष गण संतोष साहू , प्रवीण देवड़ा , अनूप खेलकर ,गोरेलाल नायक , ओमप्रकाश साहू , रविंद्र सिंह ठाकुर , सालिक सिंह ठाकुर , महेश शर्मा , भूपेंद्र ठाकुर , बी. श्रीनिवास राव , प्रीतम ठाकुर , गोरेलाल नायक ,  सहित बड़ी संख्या में रायपुर शहर जिला भाजपा एवं मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed