बृजमोहन अग्रवाल का बढ़ा कद, संस्कृति, पर्यटन, लोक निर्माण, परिवहन व आवास विभाग का मिला अतिरिक्त प्रभार
होली की ठिठोली विशेष संकलन
रमन मंत्री मंडल में बड़ा फेरबदल
० दयालदास व राजेश मुणत के पर कतरे गए, शेष मंत्री यथावत विभाग के साथ
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपनी सरकार के मंत्रीमंडल में होली की पूर्व संध्या पर अचानक बड़ा भारी फेर बदल करते हुए दयालदास बघेल से संस्कृति, पर्यटन व राजेश मूणत से लोक निर्माण, परिवहन व आवास छीनकर धर्मस्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को दे दिया गया है। जिसके बाद से छग की राजनीति में श्री अग्रवाल का कद एकदम से बढ़ गया है। वहीं दयालदास बघेल व राजेश मूणत का कद काफी छोटा कर दिया गया है। अब दयालदास बघेल के पास केवल सहकारिता विभाग व राजेश मूणत के पास पर्यावरण ही बचा है। जो दयालदास व राजेश मूणत के कद के हिसाब से काफी कम है। वहीं अब रमन मंत्री मंडल में सरकार में नम्बर एक की मजबूत पोजिशन में पहुंचने वाले बृजमोहन अग्रवाल के पास संस्कृति, पर्यटन, लोक निर्माण, परिवहन व आवास विभाग, कृषि एवं जैव प्रोद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन एवं जल संसाधन, आयाकट, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व जैसा महत्वपूर्ण विभाग मिल गया है। वहीं पंचायत एवं ग्रामीण विकास, संसदीय कार्य परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री अजय चंद्राकर, वाणिज्यिकर, नगरीय प्रशासन तथा उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल, ट्रायबल व स्कूली शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, खाद्य मंत्री पुन्नुलाल मोहले, जेल गृह एवं पीएचई मंत्री रामसेवक पैकरा, महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू व वन मंत्री महेश गागड़ा के विभाग यथावत रखा गया है। केवल दयालदास बघेल व राजेश मूणत का विभाग काटकर डॉ. रमन सिंह यह भी संकेत दे दिया है कि छग में सबसे ताकतवर वहीं है व अगला चुनाव-2018 फिर से उन्हीं के नेतृत्व में लड़ा जायेगा। शायद मुख्यमंत्री अपनी चौथी पार्टी के लिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं दिख रहे है। सूत्रों के मुताबिक राजेश मूणत कई बार स्वयं दबी जुबान से मुख्यमंत्री बनने की इच्छा जाहिर कर चुकें है। आगामी विधानसभा चुनाव के वह पूर्व वह कुछ खिचड़ी पकाने के मूड में थे। लेकिन खिचड़ी बनने के पहले ही डॉ. रमन सिंह को भनक लग गई व उन्होंने देर न करते हुए तत्काल अपने कड़े तेवर दिखा कर साफ कर दिया कि उनके विरूद्ध जो जायेगा उसे हाशिए पर जाने में जरा भी देर नहीं लगेगी। सांसद रमेश बैस का हाल भी किसी से छिपा नहीं है। वहीं छग सरकार में कैबिनेट मंत्री बृजमोहन का कद बढऩे से उनके समर्थकों में भारी उत्साह का माहौल है। उनके सर्मथकों ने शंकर नगर स्थित आवास में जमकर आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर अपनी खुशियों का इजहार किया। वहीं उनके निवास रामसागर पारा में इस वक्त होली व दीवाली जैसा माहौल व्याप्त है।
Note: इस समाचार का उद्देश्य रंगों के पर्व होली पर आम जन तक हमारी हँसी ठिठोली के बीच रंग पर्व की खुमारी बनी रहे व आप को सपनो में भी इस हसीं ठिठोली के माध्यम से गुदगुदा सके , होली की शुभकामनाओ के साथ
आपका दीपक टंडन