November 22, 2024

झगराखाण्ड, खोगापानी कॉलरी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0

बहकावे में कभी ना आना सोच समझकर बटना…कलेक्टर

मनेन्द्रगढ़/27 अक्टूबर 2023/ छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा के मार्गदर्शन में जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्राचार्य शासकीय विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ डॉ. सरोजबाला श्याग विश्नोई के संयोजन में विधनासभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लिए स्वीकृत गतिविधियों के अंतर्गत वेस्ट झगराखण्ड, खोगापानी के भूतिगत परियोजना में मतदान के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नरेन्द्र दुग्गा कलेक्टर एवं डॉ. विश्नोई ने मतदाताओं के लिए प्रेरक उब्दोधन दिए। सभी उपस्थित अधिकारी कर्मचारी, कामगार मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। मतदाता जागरूकता संबंधी प्रेरक नारों जैसे- सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोड दो, वोड डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, यह है सब की जिम्मेदारी डालें वोट सभी नर नारी, वोट डालने बूथ पर जाएं लोकतंत्र का पर्व मनाएं, बहकावें में कभी ना आना सोच समझकर बटना आदि नारों के माध्यम से लोगो को जागरूक करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार दुग्गा द्वारा मतदान करने की शपथ दिलायी गयी। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बी.विनोद, प्रणव कुमार त्रिपाठी सुरक्षा अधिकारी, सुभाष कुमार झा वेटिलेशन अधिकारी, आर.पी. कुर्रे कार्मिक प्रबंधक, सागर गुप्ता मैनेजमेंट ट्रेनी, तन्मय पालित, सिनियार ओवरमेन, तारकनाथ सिंह, राजकुमार साहू, मनोरंजन सिन्हा, जोगिंदर सिंह, बृजवान सिंह, सोमनजीत सरकार, बृज बिहारी, संतकुमार, दीना गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बडी संख्या में कामगारों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *