October 27, 2024

अमेरिका बोला, भारत-पाकिस्तान बात करके सुलझाएं सीमा विवाद

0

वाशिंगटन। भारत और पाकिस्तान के बीच चले आ रहे सीमा विवाद पर अमेरिका के कहा की सीमा पर तनाव को लेकर बातचीत करें भारत और पाक.
भारत-पाकिस्तान विवाद का मामला शीर्ष अमेरिकी जनरल द्वारा अमेरिकी कांग्रेस में मुद्दा उठा.

जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने बुधवार (28 फरवरी) को संवाददाताओं को संबोधित करते यह सलाह दी कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा को लेकर जो भी विवाद है, उसे साथ बैठकर बातचीत से सुलझाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच जो तनाव स्थायी रूप से बना हुआ है, वह सही नहीं है. इसलिए इस तनाव को खत्म करने के लिए दोनों देशों को बातचीत कर हल निकलना चाहिए.

‘यूएस सेंट्रल कमान’ के कमांडर, जनरल जोसेफ वोटेल ने ‘सीनेट आर्म्ड सर्विसेज कमेटी’ के समक्ष गवाही में कहा था कि भारत-पाकिस्तान दोनों ही परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं. इसलिए जल्द से जल्द दोनों देशों को इस मसले पर हल निकलना चाहिए.

भारत-पाकिस्तान की नियंत्रण रेखा के पास पर आए दिन तनाव की खबरें आ रही है. भारतीय सेना ने कई बार पाकिस्तान को चेताया लेकिन पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *