November 22, 2024

क्राइम-नशे के अवैध कारोबार पर कोरिया पुलिस की बड़ी कार्यवाही

0

SST टीम ने स्विफ्ट कार से सवा 06 किलो का गांजा किया जप्त

कोरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता आपको बता दे कि बीते दिनों पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बैकुण्ठपुर श्रीमति कविता ठाकुर के दिशा निर्देश पर समर्थ अभियान के तहत जिला क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा, कबाड़, आबकारी अधिनियम एवं जुआ सट्टा के कारोबार करने वालों पर अंकुश लगाने के निर्देश एवं थाना प्रभारी पटना के मार्ग दर्शन पर तथा विधान सभा निर्वाचन की घोषणा एवं आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने उपरांत कोरिया जिला के सीमा क्षेत्रों में नाकाबंदी लगाया जाकर संदिग्ध व्यक्तियों / वाहनों / अवैध वस्तुओं की सघन चेकिंग किया जा रहा है। SST टीम के चेकिंग के दौरान लगे नाकाबंदी डुमरिया में दिनाँक 17.10.2023 को एक सफेद रंग का स्वीफ्ट क्रमांक OD23H6187 को चेक करने पर अवैध रूप से स्वापक औषधि तथा मनःप्रभावी पदार्थ गांजा एक प्लास्टिक की बोरी में 06 पैकेट सेलो टेप से लपेटा हुआ, करीबन 6.230 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 60,000/ रूपये का मिला। घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग का स्वीफ्ट कार कीमती- 3,00,000/ रूपये तथा दो मोबाइल फोन कीमती 22,000/रुपये, कुल कीमती 3,82,000/रुपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर दिनाँक 18.10.2023 को रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में स.उ.नि. शैलेन्द्र त्रिपाठी, आर. प्रदीप साहू, आर. संदीप साय, एवं NCO 71 सोमारू सारथी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *