होली त्यौहार के मद्देनजर खाद्य विभाग ने किया होटलों का निरीक्षण : घरेलू गैस के दुरूपयोग पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश
सूरजपुर,अजय तिवारी : जिला खाद्य अधिकारी श्री अमृत कूजुर से प्राप्त जानकारी अनुसार 28 फरवरी 2018 को राजस्व व खाद्य एवं खाद्य सूरक्षा विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से सूरजपुर स्थित संचालित होटलो की जांच की गई।
गौरतलब है 02 मार्च को होली का त्यौहार है और हर बार की ही तरह इस बार भी खाद्य सामग्रीयों का सेंपल लिया गया। जिसमें भैयाथान रोड स्थित बाबा होटल से पेड़ा, महगांव चैक स्थित पंडित स्वीट्स से चमचम, बंसल स्वीट्स सूरजपुर से गुझिया, भैयाथान रोड स्थित गोलू स्वीट्स से कलाकन्द मिठाई, गंगा श्री स्वीट्स से छेने की मिठाई व पचिरा स्थित तुलसी मिष्ठान से बेसन सेव का सेंपल लिया गया है। इसके साथ ही नवापारा स्थित श्री गंगा होटल की जांच किए जाने पर 01 नग सिलेण्डर एच.पी. का एवं 01 नग भारत गैस कम्पनी के खाली घरेलू सिलेण्डर रखे पाए गए। इसी प्रकार मेन रोड पचीरा स्थित तुलसी मिष्ठान की जांच किए जाने पर 02 नग भरे हुए एवं 01 नग खाली सिलेण्डर एचपी कम्पनी के घरेलू गैस सिलेण्डर का व्यावसायिक उपयोग किया जाना पाया गया। सम्बन्धितों से घरेलू गैस के 02 नग भरे एवं 03 नग खाली घरेलू गैस सिलेण्डर व्यावसायिक उपयोग किए जाने के कारण जप्त किया
जा कर आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण निर्मित कर कलेक्टर के न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। खाद्य विभाग द्वारा की गई इस कार्यवाही से स्थानीय होटल संचालक सतर्क हो गये है। जिले के होटल संचालकों एवं अन्य व्यक्तियों से अपील है कि घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग न करें तथा व्यावसायिक कार्य हेतु 19.2 किलो के व्यावसायिक गैस सिलेण्डरों का उपयोग करें। जांच टीम में तहसीलदार सूरजपुर श्री नन्दजीपाण्डेय, जिला खाद्य अधिकारी श्री अमृत कूजुर, खाद्य सूरक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र निले, सहा0 खाद्य अधिकारी श्री व्ही.एस. टेमरे, खाद्य निरीक्षक श्रीमती श्वेता अग्रवाल, श्री नीतिष कुमार सम्मिलित थे।