एमसीबी जिले के पर्वतारोहण दल हुए रवाना
- राज्य स्तरीय पर्वतारोहण अध्ययन,व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर में सम्मिलित होने गदपुरी (हरियाणा) जिला एम ०सी०बी० के स्काउट गाइड रवाना
- जिला एम ०सी०बी० के स्काउट गाइड हरियाणा में शिविर में शामिल होने रवाना
3:- शिविर में भाग लेने जिला प्रभारी शांतनु कुर्रे सहित 09 स्काउट गाइड हरियाणा रवाना
एम ०सी०बी०/चिरमिरी:- भारत स्काइट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के आदेशानुसार राज्य स्तरीय पर्वतारोहण अध्ययन,व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर गदपुरी,हरियाणा में भागीदारी हेतु जिला शिक्षा अधिकारी सह पदेन जिला आयुक्त स्काउट अजय मिश्रा के निर्देशानुसार तथा सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शैलेंद्र कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला एम ०सी०बी० के जिला प्रशिक्षण आयुक्त शांतनु कुर्रे जिला प्रभारी के साथ 05 स्काउट और 04 गाइड जिले से रवाना हुए।
शिविर के जिला प्रभारी शांतनु कुर्रे ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे जिले के इस आदिवासी अंचल के बच्चों को हरियाणा में शिविर में भाग लेने का सुअवसर मिला है।जहां ये बच्चे नई जगह नई संस्कृति से रूबरू होते हुए व्यक्तित्व विकास कर सकेंगे जिससे ये स्काउट गाइड अपने जीवन में इस अनुभव का लाभ ले सकेंगे। साथ ही शिविर में आपदा प्रबंधन और पर्वतारोहण के बारे में सीखेंगे। स्काउट्स एवम गाइड्स के ट्रेन में रवाना होते समय स्काउट मास्टर के प्रफुल्ल रेड्डी द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की गई
जिले से खड़गवां जनपद क्षेत्र से शास ०उ०मा ०वि०खड़गवां से 01 गाइड अनुराधा सिंह, शास०हाई स्कूल दुबछोला से 03 गाइड दीपिका, जूली व संध्या नायक, शास ०उ०मा ०वि०उधनापुर से 02 स्काउट नितेश खांडेय व आदित्य गुप्ता, शास ०उ०मा ०वि०बैमा से 02 स्काउट राजेश कुमार व हरिओम और भरतपुर जनकपुर जनपद सेशास०हाई स्कूल खमरोध से 01 स्काउट पुष्पराज सिंह सम्मिलित हो रहे हैं