पावर प्लांट चचाई में ठेकेदार ने श्रमिक को उपलब्ध कराई चिकित्सा सुविधा।
बरगवां अमलाई। शोषित और पीड़ित मानवता की सेवा करना सर्वोत्तम धर्म माना गया है जिसका एक जीता जागता मिसाल विगत दिनों मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड चढ़ाई में ठेकेदार के द्वारा अपने ठेका में कार्य कर रहे थे का श्रमिक का कार्य के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण चिकित्सा व्यवस्था के रूप में नियमानुसार चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई कुछ दिनों पूर्व मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड चढ़ाई के अंदर ठेका श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे दो मजदूर जलकर अंततः इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई जिस पर जिस ठेका में कार्य कर रहे थे यह मजदूर उनके ठेकेदार के द्वारा संपूर्ण रूप से अपनी क्षमता से ज्यादा मानवीय मूल्य एवं संवेदनाओं को दृष्टिगत रखते हुए भरपूर सहयोग किया गया यह तो सच है कि किसी का जीवन नहीं लौटाया जा सकता लेकिन मनुष्य की प्रवृत्ति है की अंतिम क्षण तक प्रयास करना नहीं छोड़ना जो मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के इस ठेकेदार के द्वारा किया गया।
इसी क्रम में अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में विगत मांह राम भजन चौरसिया जो कि कार्य के समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसकी सूचना अधिकारियों एवं संबंधित ठेकेदार एमडी खान को मिली तत्काल इलाज हेतु प्राथमिक उपचार के रूप में हड्डी से संबंधित इलाज के लिए हॉस्पिटल बुढार भेजा गया जहां उसका प्राथमिक इलाज हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आर सी जैन द्वारा किया गया जिसमें इलाज की राशि 4000 रुपए राम भजन चौरसिया के खाता क्रमांक 2282 मैं ऑनलाइन फोन पर के माध्यम से किया गया तत्पश्चात राम भजन चौरसिया बिलासपुर में इलाज कराने की बात कही जिसे किराए की चार पहिया वाहन में भेजा गया एवं भेजे गए चार पहिया वाहन का भुगतान 15 000 रुपए 26 अगस्त को राम भजन चौरसिया खाते में ऑनलाइन फोन पे पर ठेकेदार एमडी खान के द्वारा किया गया उसके बाद भी 11 सितंबर को 3000 रुपए की राशि राम भजन चौरसिया के फोनपे पर ठेकेदार एचडी खान द्वारा भुगतान किया गया। इस प्रकार अपने मजदूर के घायल होने पर आज तक कल कल 24000 रुपए की सहायता राशि इलाज हेतु ठेकेदार खान द्वारा राम भजन चौरसिया के खाते में भुगतान किया गया। इस प्रकार कोई भी ठेकेदार या प्रबंधक वर्ग अपने उद्योग में कार्य कर रहे किसी भी ठेका श्रमिक मजदूर के साथ अन्य किसी भी विभाग में कुशल श्रमिकों का भी दुर्घटनाग्रस्त होने पर आकस्मिक सहयोग करने के लिए तत्काल चिकित्सा सुविधा मुहैया कराया जाता है इसी प्रकार ठेकेदार द्वारा किए गए इस अच्छे कार्य के लिए श्रमिक जनों ने ठेकेदार की बड़ी प्रसन्नता के साथ आभार व्यक्त किया है।