November 22, 2024

झारखंड : दूसरे दलों से बात करके ही राज्यसभा चुनाव में दिया जायेगा प्रत्याशी : हेमंत

0

रांची : झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष व प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव को लेकर पार्टी में चर्चा होगी़ विपक्षी दलों के विधायकों से बात कर ही साझा उम्मीदवार दिया जायेगा़ श्री सोरेन सोमवार को पार्टी केंद्रीय समिति की बैठक के बाद विधानसभा सभागार में पत्रकारों से बात कर रहे थे़ मौके पर शिबू सोरेन भी थे.

सरकारी मिशनरी का दुरुपयोग हुआ था़ लालफीताशाही ने सरकार के लिए निर्भीक हो कर काम किया था़ सरकारी अधिकारी ने भाजपा के लिए वोट बटोरे थे़ उम्मीद है कि इस बार सबकुछ सही होगा़ हालांकि झामुमो केंद्रीय समिति ने राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन को अधिकृत किया है़ श्री सोरेन ने बताया कि पार्टी का नौवां महाधिवेशन अप्रैल महीने में आयोजित किया जायेगा़

इधर, झामुमो ने केंद्रीय समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित कर सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना की है़ जनमुद्दों पर पार्टी सरकार को घेरेगी़ होल्डिंग टैक्स बढ़ाने, बिजली बिल में प्रस्तावित बढ़ोतरी व किसानों की समस्या को लेकर सड़क पर विरोध करेंगे़

श्री सोरेन ने कहा कि भूमि अधिग्रहण में संशोधन को पुन: केंद्र सरकार को भेजा गया है़ पार्टी इसका विरोध करेगी़ इस संशोधन के खिलाफ झामुमो विपक्षी विधायकों के साथ राष्ट्रपति से मिलेगा़ उन्होंने कहा कि राज्य भर में आठ हजार से ज्यादा प्राथमिक विद्यालय बंद कर दिये गये है़ं यह चिंता की बात है़ पंचायती राज व्यवस्था को ध्वस्त किया जा रहा है़

विकास समिति के नाम पर भाजपा के लोगों को इसमें शामिल किया जा रहा है़ एक सवाल के जवाब मेें श्रीसोरेन ने कहा कि रघुवर दास मुख्यमंत्री हैं कि मुखौटा, उनको बताना चाहिए़ जब से उन्होंने पद संभाला है, राज्य के हित में कोई निर्णय नहीं लिया है़ इनके विधायक ही इनका विरोध कर रहे है़ं बैठक में पार्टी विधायक, केंद्रीय पदाधिकारी, केंद्रीय सदस्य व जिला के पदाधिकारी शामिल हुए़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *