November 23, 2024

ऊर्जानगरी चचाई में पुलिस के नाक के नीचे दारू सट्टा कारोबार और चोरों का आतंक जोरो से है जारी

0

अनुपपुर lऊर्जा नगरी चचाई मे श्याम सुंदर नामक व्यक्ति दारू और सट्टा का कारोबार कई वर्षों से कर रहा है चचाई मेन मार्केट में कर रहा है एक बार फिर चोरों का आतंक दिखाई दे रहा है लगातार बढ़ती चोरी घटनाओं ने जहां एक तरफ रहवासियों का जीना दुर्भर कर दिया है वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र अंतर्गत सैकड़ो चोरी के मामले होने के बाद भी पुलिस हाथ में हाथ धरे बैठी है जन चर्चा है कि चचाई में फल फूल रहा जुआ सट्टा कबाड़ अवैध शराब के कारोबार को बढ़ावा देने में ही व्यस्त है वही चोरों ने भी मौके की नजाकत को देखते हुए ऊर्जा नगरी च्चाई को अपना प्रमुख ठीहां बना लिया है
चचाई में लगातार कुछ महीनो से चोरी की घटनाएं देखी जा रहे हैं 20 दिनों से लगभग चोरी की 20 से ज्यादा वारदात हो चुकी है पुलिस प्रशासन नाकाम है अभी कुछ समय पहले बीएसएनल का खंभा चचाई पावर हाउस के सामने से चचाई कॉलोनी के खिड़की दरवाजे शारदा मंदिर के पास जो बस स्टैंड बना है उसकी स्टील की रेलिंग चोर निकल कर ले गए ऐसे ही तमाम चोरियां कुछ घरों से बीते दिनों देखने को मिली जिसमें मोटरसाइकिल साइकिल और भी कई सामान लोगों के घर में घुसकर चोरी कर लिया गया हालात यह हैं कि FIR करने पर भी कोई एक्शन पुलिस के द्वारा नहीं लिया गया अभी दो दिन पहले रात्रि में जब पुलिस गस्त लगा रही थी तब पुलिस ने कुछ अज्ञात लोगों को पकड़ा था जब पुलिस उनसे पूछताछ की तो उन लोगों का कहना था कि हम यहां पर सेल्फी लेने आए हैं तो पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया अब ऐसे में सवाल यह उठता है की पुलिस की नाक के नीचे से चोर बड़े ही आसानी से निकल गए रात्रि में सेल्फी लेने कौन आता है। सूत्रों की माने तो ये चोर धारदार हथियार लेकर चलते हैं कुछ लोगों के माध्यम से यह भी पता चला है कि ये चोर आसपास के क्षेत्र के ही है
धीरे-धीरे चचाई में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है आखिर कौन इन चोरों को पनाह दे रहा है
थाना प्रभारी चचाई यस पी शुक्ला का कहना है l
हम इस पर कार्रवाई करने की कोशिश कर रहे है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *