November 24, 2024

मेरे खिलाफ साजिश की बू आ रही है, कानूनी नोटिस भेजूंगा- योगेश शुक्ला

0

बैकुंठपुर। बीते दिनों एक क्लब में हुई पुलिसिया कार्यवाही के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता व पटना क्षेत्र के रनई जमींदार योगेश शुक्ला के नाम को घसीटा गया, जिससे छुब्ध होकर उन्होंने अब मानहानि का फैसला लिया है। पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि बार से उनका किसी भी प्रकार का कोई लेना देना नही है, किसका बार है किस पर कार्यवाही हुई है और मेरे से जोड़कर बताया गया, जबकि बार के ठीक बगल में होटल गंगा श्री संचालित है, उसका अपना जिले में नाम और स्वच्छ छवि है। आये दिन वहां जन्मदिन के साथ शादी के आयोजन होते रहते है। मगर कुछ तथा कथित लोगों के द्वारा सोशल मीडिया व अखबारों में मेरा नाम जोड़ कर भ्रामक खबरें प्रसारित की गई, क्योंकि मैं प्रदेश कांग्रेस कमेटी सहित ब्लाक, जिला कांग्रेस संगठन का नेतृत्व कर चुका हूं, शिक्षक की नौकरी छोड़ कर कांग्रेस पार्टी की सेवा विगत कई वर्षों से करते आ रहा हूं और मेरा पूरा खानदान कांग्रेसी है। इस बार कुछ दिन पूर्व ही मेरे द्वारा बैकुंठपुर विधान सभा क्षेत्र के चुनाव लड़ने के लिए टिकिट की मांग भी की गई है और प्रमुख दावेदारों में से एक हूं, मेरे जनाधार को देखते हुए कुछ लोगों ने मेरा नाम भी इस मामले में घसीटा है जिसके कारण अब मैं कुछ चिन्हांकित लोगों पर न्यायलयीन प्रकिया के तहत मानहानि का नोटिस भेजूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *