November 24, 2024

राजनांदगांव भरोसे का सम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के द्वारा दिया गया भाषण

0

रायपुर/08 सितंबर 2023।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

छत्तीसगढ़ के शहीद एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आयोजन के मुख्य अतिथि मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि छत्तीसगढ़ पीसीसी की बिल्डिंग का उद्घाटन 1939 में सरदार पटेल ने किया था छत्तीसगढ़ का इतिहास बलिदान का इतिहास है छ ग भाईचारा व सांप्रदायिकता सद्भाव की धरती है 13 अगस्त 2023 को जांजगीर के भरोसे के सम्मेलन में आया था तो मिनी माता के नाम से मेडिकल कॉलेज की घोषणा की गई थी आज आते हुए मैंने भूपेश जी से पूछा उस पर क्या हुआ तो उन्होंने कहा दो मेडिकल कॉलेज और खोलने हैं उनके साथ यह कार्य प्रारंभ हो जाएगा। मेरी सरकार कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में फिर से आएगी तो मैं उत्सव मनाने के लिए आऊंगा कांग्रेस की सरकार पिछड़ों की सरकार छोटे-छोटे किसानों की सरकार है इसलिए यहां पर लोग अपने काम में मसरूफ रहते हैं मोदी का गुजरात मॉडल नहीं यहां कांग्रेस के भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का विकास मॉडल है यहां आकर मोदी जी को देखना चाहिए वैसे भी वे अकेले भाषण देते हैं मोदी जी की स्टाइल किसी को बोलते नहीं देने सीधे माइक पर आते हैं भाइयों और बहनों बोलते थे अब परिवार जनों बोलते हैं यह नया स्टाइल है मेरे परिवार जनों कहकर संबोधित करते हैं चुनावी समय आ रहा है 4 साल पहले लोगों के हालात पूछने भाजपा के लोग नहीं आए केंद्र सरकार ने लोगों को क्या दिया यह नहीं पूछते छत्तीसगढ़ में सरकार गरीबों की सरकार है । गांधी जी ने एक बार कहा था कि ऐसा देश का निर्माण करूंगा जहां गरीब से गरीब भी एहसास करें कि यह देश उनका है छत्तीसगढ़ सरकार गरीबों की सरकार है यहां किसान खुशहाल है आगे बढ़ रहे हैं यहां के किसानो का बहुत कम धन पहले भाजपा राज में खरीदा जाता था लेकिन किसानों का पूरा धान खरीदने वाली कांग्रेस सरकार है 19 लाख किसानों का कृषि ऋण कांग्रेस सरकार ने माफ किया, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, अंग्रेजी माध्यम के स्कूल के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की सरकार ने गरीबों की मदद किसानों आदिवासियों को वन भूमि अधिकार दिया भाजपा सरकार बीजेपी राज में बेरोजगारी भत्ता 300 रू. था वह अब कांग्रेस सरकार 2500 रू. दे रही है मिलेट मिशन की तारीफ तो केंद्र सरकार करती है लेकिन जब देने की बारी आती है तो कुछ नहीं देते सिर्फ तारीफ करते हैं ईडी सीबीआई को भेज कर छत्तीसगढ़ का नुकसान करना चाहते हैं यहां कांग्रेस मजबूत है जो काम छत्तीसगढ़ में हो रहा है वह इस प्रदेश में भाजपा के राज्य में नहीं हुआ नीति आयोग की रिपोर्ट आया कि 5 साल में 40 लाख गरीब लोग बीपीएल के दायरे से बाहर आ गए हैं भाजपा कहती है कि कांग्रेस ने क्या किया तो उन्हें यह रिपोर्ट देना चाहिए अमित शाह जेपी नड्डा साहब को रिपोर्ट देना चाहिए जबकि भूपेश बघेल की कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में जो कर रही है वह रिपोर्ट कार्ड से प्रमाणित है हमको जो मिलना था वह हमारे हक का पैसा है छत्तीसगढ़ का पैसा ओल्ड पेंशन स्कीम में जमा 19000 करोड रुपए भी केंद्र सरकार नहीं दे रही है छत्तीसगढ़ की धरती मेरे लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि मैं यहीं अध्यक्ष चुना गया छत्तीसगढ़ के लोगों के आशीर्वाद से मैं बना हूं रायपुर में कांग्रेस के महाधिवेशन में यह निर्णय हुआ उसी दिन कांग्रेस के नेताओं के घर पर छापे पड़े कांग्रेस को बदनाम करने के ई डी के छापे की कार्रवाई की गई लेकिन छत्तीसगढ़िया लोग डरने वाले नहीं है कांग्रेस डरने वाली नहीं है यदि हम डरते तो देश को आजादी नहीं दिला सकते थे डरते तो फांसी पर नहीं चढ़ते, डरते तो इंदिरा जी राजीव गांधी जी जान नहीं जाती हम इस देश को बचाने वाले हैं देश के लोकतंत्र को मजबूत रखने वाले लोग हैं गरीब, महिलाओं की इज्जत बचाने वाले हैं संविधान बनाने वाली कांग्रेस है नेहरू जी के नेतृत्व में संविधान में जितने भी आर्टिकल थे उनका इंप्लीमेंट किया गया बड़े-बड़े कारखाने लगवाए गए छत्तीसगढ़ झारखंड में भी कारखाने लगे जिससे यहां के लोगों को नौकरी मिली हुई है मोदी व शाह यह बताएं कि उन्होंने कितने पब्लिक सेक्टर खोले कितने मेडिकल कॉलेज, कितने स्टील कारखाने, पावर कारखाने बनाए हैं हमारा इतिहास हमारी मेहनत से स्टील प्लांट लगाए गए उसके बाद भी मोदी जी बोलते हैं कि कांग्रेस ने क्या किया। गुजरात में बच्चों के पौष्टिक आहार ह्यूमन इंडेक्स देखने से पता चलता है कि गुजरात में ह्यूमन इंडेक्स की क्या स्थिति है छत्तीसगढ़ में बीजेपी 15 साल थी मोदी गुजरात में साढे 13 साल और केंद्र में वर्तमान में 9 साल से प्रधानमंत्री हैं जो काम 5 साल में कांग्रेस करती है आप क्यों नहीं किया क्योंकि आप गरीबों को देखते नहीं है बड़ी-बड़ी कंपनी अडानी अंबानी को ही देखकर कार्य करते हैं हम गरीबों की भलाई के लिए सब कर रहे हैं जो केंद्र सरकार के खिलाफ लिखेगा जो टीवी में बोलेगा यह जो सार्वजनिक स्थान पर बोलेगा सबको डरा कर उनके खिलाफ लाल डायरी पीली डायरी नीली डायरी बना रहे हैं और ई डी से डराने का काम कर रहे हैं केंद्र सरकार के सीएजी रिपोर्ट से 7 लाख करोड़ घोटाले की बात सामने आई है लेकिन उसकी जांच नहीं करते ऐसे लोग सिर्फ उंगली दूसरे की तरफ उठाते हैं जबकि चार उंगली उनके खुद के तरफ होती है देश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी के विषय में यह कुछ नहीं बोलते प्रधानमंत्री बताएं हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था और लगभग 10 साल पूरे होने जा रहे हैं तो लगभग 20 करोड़ नौकरी लोगों को मिलनी थी 15 लख रुपए काला धन लोगों को मिलना था किसानों का आय दुगना होना था इनमें से आपने क्या किया सिर्फ झूठ बोलकर वोट बटोरने का काम बीजेपी करती है मणिपुर में वह झांके में नहीं दिल्ली में जितने खंबे हैं हर खंबे में मोदी के फोटो लगे हुए हैं उसमें ना तो मिनिस्टर के या राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के फोटो भी नहीं लगे हैं लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी के लिए एक गठबंधन इंडिया बनाया गया है इंडिया नाम रखते ही पूरी बीजेपी डरी हुई है भारत रखो उन्हें यह नहीं पता कि अंबेडकर जी के संविधान में इंडिया और भारत दोनों लिखा है हम भारत से इतना प्रेम करते हैं कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक पदयात्रा भारत जोड़ो यात्रा के नाम से राहुल जी ने यात्रा प्रारंभ किया हम भारत जोड़ने का काम कर रहे हैं जबकि भाजपा के लोग भारत तोड़ने में लगे हुए हैं इंडिया नाम से इनको इतनी परेशानी है तो इन्होंने स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, साइनिंग इंडिया, बढ़ेगा इंडिया, पढ़ेगा इंडिया, आदि नाम क्यों दिए जब हम इंडिया बोलते हैं तो इनको तकलीफ होती है इनकी मानसिकता भारत के खिलाफ है इसलिए हमें इस मानसिकता के खिलाफ लड़ना है मनरेगा, फूड सेफ्टी ,शिक्षा का अधिकार आदि योजना लागू कर हम गरीबों की भलाई के लिए सोचते हैं और यह नेहरू म्यूजियम का नाम बदलकर पीएम म्यूजियम रखकर नेहरू जी ने देश के तंत्र की पूजा की है उसके बाद भी उन्हें इन्हें इनके नाम से इतना डर है क्यों।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बारिश होने से अन्नदाता प्रसन्न है हम लगातार भरोसे का सम्मेलन कर रहे हैं पहला सम्मेलन सरगांव में दूसरा सम्मेलन बस्तर में तीसरा सम्मेलन दुर्ग में चौथा सम्मेलन जांजगीर में और पांचवा सम्मेलन राजनांदगांव में हो रहा है राजनंदगांव मुक्तिबोध की धरती साहित्यकार एवं लोक कलाकारो की धरती है राजनंदगांव जिला पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का जिला है जो 15 साल मुख्यमंत्री रहे देश के सबसे पिछड़े जिले में राजनांदगांव का नाम आता है 15 वर्ष में यहां सिर्फ लूट पाट का काम हुआ चिट फंड कंपनियां यहां कार्यालय खोलकर आम जनता से लूट करते थे इंदिरा प्रदर्शनी बैंक ने लूटा था अब वही काम केंद्र सरकार कर रही है पेट्रोल डीजल के भाव बढ़ाकर रसोई गैस के दाम मनमोहन सिंह जी की सरकार के समय 400 रू. थी उसे 1200 बढ़ाकर 200 रू. घटाया है यह सिर्फ चुनाव को देखते हुए इनका यह कार्य है लूटने का काम लगातार रमन सिंह की सरकार ने किया नकली दवाइयां के कारण राजनांदगांव बालोद में अखफोड़वा कांड ,नसबंदी कांड, गर्भाशय कांड जैसे कांड छत्तीसगढ़ में हुए यह दवाइयो में कमीशन खोरी के कारण ही ये घटनाए छत्तीसगढ़ में हुए चुनाव के समय उनके द्वारा राशन कार्ड बनाए जाते थे और चुनाव के बाद राशन कार्ड निरस्त कर दिए जाते थे लेकिन हमारी सरकार आने के बाद प्रत्येक परिवार के लिए नई बहु नया परिवार बनने पर भी हम राशन कार्ड बनाकर 35 किलो चावल दे रहे हैं शिक्षा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में जो काम किया है वह सामने है भाजपा ने तो 2014 में 15 किलो से 10 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने का फरमान जारी किया था बोनस में 3 साल बोनस बाद में कौन अस का काम भी भाजपा ने किया। हमारी सरकार बनने के बाद कोरोना महामारी मे भी केंद्र सरकार ने चावल नहीं लेने का अड़ंगा लगाया था अभी 86 मेट्रिक टन चावल खरीदने का आदेश केंद्र सरकार ने दिया था लेकिन अब उसे 61 लाख मीट्रिक टन कर दिए हैं केंद्र सरकार का जब मन होता है तो खरीदते हैं जब मन नहीं होता तो नहीं खरीदते हैं लेकिन हम कांग्रेस के लोग किसान जवान मजदूर महिला के हित में काम करने वाले हैं केंद्र सरकार हमारा चावल खरीदे या नहीं खरीदे लेकिन हम किसानों का 20 क्विंटल धान प्रति एकड़ खरीद के रहेंगे भाजपा किसान महिला आदिवासी को ठगते हैं जर्सी गाय तो आदिवासियों के दिए नहीं गाय के नाम पर वोट मांगते हैं पर गाय की सेवा यह नहीं करते हैं आज गोपालकों को हर 15 दिन में राशि का भुगतान किया जा रहा है हर तीन माह में 24 लाख किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत राशि प्रदान कर रहे हैं तेंदूपत्ता संग्राहकों को राशि प्रदान कर रहे हैं छत्तीसगढ़ में कोयला लोहा बॉक्साइट की खदानों पर इनकी नजर लगी हुई है अब तय करने का समय आ गया है कि हम 15 ,महीना और 3 माह में पैसे देने वाली सरकार के पक्ष में बटन दबाना है क्योंकि हम किसान मजदूर अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग सहित सबके लिए काम करते हैं कांग्रेस पार्टी जनता को ताकतवर बनती है वहीं भाजपा जनता को लूटती है आवास के लिए पैसे नहीं दिए जाने पर हमने कैबिनेट में फैसला लिया है कि 7 लाख आवास हम वितरित करेंगे इसके लिए खड़गे जी राहुल जी से हमने समय की मांग की है जैसे ही समय मिलेगा हम आवास के लिए राशि देंगे हिंदुस्तान के सभी नेता जनगणना कराए जाने की मांग कर रहे हैं क्योंकि हर 10 वर्ष में यह जनगणना होनी चाहिए सोनिया जी ने पत्र लिखकर खड़गे जी ने भी जनगणना करने की मांग की है यदि जनगणना हो जाती तो आवास सहित निराश्रित का लाभ भी आम जनता को मिलता लेकिन मोदी जी मौन है हमने आर्थिक जनगणना कराए हैं तो 47000 परिवार ऐसे मिले हैं जो पात्र हैं उन्हें हम आवास का पैसा देंगे हमने यह तय किया है ।अब हम सबको यह तय करना है कि 5 साल मजदूर किसान शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाले 30000 शिक्षा कर्मियों की भर्ती हमने किया जबकि रमन सिंह सरकार में कुछ नहीं हुआ ओल्ड पेंशन स्कीम कर्मचारी, मितानीन रसोईयो आंगनबाड़ी ,पटेल, कोटवार सहित अन्य लोगों का मानदेय हमने बढ़ाया हैं भिलाई में 21 सितंबर को प्रियंका जी आएंगी उसके लिए आमंत्रण स्वीकारे। हमने तीज त्यौहार परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं राजीव युवा मितान के माध्यम से युवाओं को सशक्त कर रहे हैं तो आने वाले समय में नवंबर में चुनाव होंगे उसके लिए कांग्रेस के का बटन दबाकर कांग्रेस के सरकार बनाना है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज जी ने कहा कि पौने 5 साल में कांग्रेस की सरकार भूपेश बघेल जी की नेतृत्व में बेहतर काम किया है पूरे प्रदेश के कोने-कोने में बच्चों के लिए युवाओं के लिए माता बहनों के लिए जो काम किए हैं किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत मजबूत करने का काम किए हैं युवाओं को रोजगार देने माता बहनों को स्व सहायता समूह के माध्यम से सक्षम बनाने का काम किया है जिसके लिए मैं छत्तीसगढ़ सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को बधाई देना चाहता हूं छत्तीसगढ़ में एक समय भाजपा का 15 वर्ष सरकार रही जिन्होंने मोबाइल टिफिन बांटकर कमीशन खोरी का काम किया कांग्रेस सरकार आने के बाद छत्तीसगढ़ की उन्नतियों प्रगति के लिए बेहतर काम किया गया 2018 में कांग्रेस सरकार बनाए उसका सपना अभी पूरा नहीं हुआ है वह सपना पूरा तब होगा जब किसान युवा महिला मजबूत होंगे हर वर्ग को स्वास्थ्य कल मिलेगा तब यह सपना पूरा होगा सपना पूरा करने के लिए सरकार की बेहतर काम किया है 2023 में अब 75 सीट जीतकर सपना पूरा करना है हमारी सरकार ने जो काम किया है वह बेहतर है 15 साल भाजपा ने झूठ बोलकर राज किया जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने ईमानदारी के साथ काम किया छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा की किसानों की सेवा की छत्तीसगढ़ महतारी की रक्षा करनेका संकल्प लिया है हमारी लड़ाई उसे विचारधारा के साथ है जो देश के बंटवारे सांप्रदायिकता के साथ ठोकर मारने को तैयार हैं इस क्षेत्र के विकास के लिए कमर कसकर 2023 में किसानो युवाओं माता बहनों का भविष्य तय करने के लिए कांग्रेस की सरकार को पुनः अवसर देना है क्योंकि कांग्रेस की सरकार ही किसने युवाओं माता बहनों सहित छत्तीसगढ़ महतारी की रक्षा कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *