November 24, 2024

अवैध शराब के विरुद्ध हुई कार्रवाई, 28 बल्क लीटर से अधिक शराब हुई जब्त

0

बलौदाबाजार/लवन- कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार गश्त एवं कार्रवाई की जा रही है। आबकारी विभाग की टीम द्वारा गस्त के दौरान जोंधरा थाना पचपेड़ी से चिचिरदा नयापारा थाना लवन की तरफ शिवा कुमार पटेल के द्वारा अवैध मदिरा विक्रय एवं परिवहन की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम द्वारा चिचिरदा तिराहा के पास नाका लगाकर वाहनो की विधिवत् तलाशी ली गई। जहां टी वी एस अपाचे मोटरसाइकिल वाहन क्रमांक सीजी 11 एएक्स 4157 को रोका गया। वाहन के सामने प्लास्टिक बोरी में 60 नग के देशी प्लेन पाव ( मात्रा 10.80 बल्क लीटर) एवं 100 नग जिप्सी विदेशी मदिरा की मात्रा 18 बल्क लीटर को बरामद कर शिव कुमार पटेल के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) 59(क) का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया। उपरोक्त कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी डॉ समीर मिश्रा, आबकारी उपनिरीक्षक जैलेश सिंह, विपिन पाठक, आबकारी मुख्य आरक्षक सूर्यकांत वर्मा, मदन लाल ध्रुव, नगर सैनिक तामेश्वर ध्रुव, शीतल यादव एवं वाहन चालक रामदुलारे पटेल का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *