November 22, 2024

संस्कारवान पीढ़ी तैयार करने में हम सभी सहभागी बने – श्रीमती प्रभा दुबे

0


रायपुर ,देश और प्रदेश के लिए संस्कारवान पीढ़ी तैयार करने में हम सभी की सहभागिता ज़रूरी है. छत्तीसगढ़ के हर कोने में हर उम्र के बच्चे  को भयमुक्त वातावरण देना हमारा कर्तव्य है इसके लिए छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के साथ साथ हम सबको कृत संकल्पित होना होगा. इसके लिए बच्चों के हित में शासन –प्रशासन के सभी विभागों को मिलकर प्रयास करने होंगे. बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष प्रभा दुबे ने ये बात आज कांकेर में समीक्षा बैठक के दौरान कहीं .

श्रीमती दुबे ने समीक्षा बैठक के के दौरान कहा कि शहर हो या गाँव हर क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा-दीक्षा के बेहतर प्रबंध ,स्वास्थ्यगत देखभाल ,संरक्षण ,शोषण से बचाव की ज़िम्मेदारी हम सबकी है और बच्चों की समस्याएं हम सबकी समस्याएं है. उन्होंने इस दौरान किशोर न्याय बोर्ड ,जिला बाल संरक्षण समिति, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से भी बात की .समीक्षा बैठक में श्रीमती दुबे ने सभी विभागों और संस्थाओं से बाल हित में किये गए कार्यों की जानकारी मांगी और व्यवस्था दुरुस्त करने की समझाइश दी.इस दौरान आयोग के सदस्य श्री अरविन्द जैन ,अपर कलेक्टर कांकेर श्री आर सी ठाकुर, आयोग के सचिव श्री नंदलाल चौधरी ,मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. जे एल.उईके जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एच आर राणा ,जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती रीना लारिया, श्रम अधिकारी श्री डी. प्रसाद ,जिला शिक्षा श्री आनंद कुमार गुप्ता, समाज कल्याण विभाग से श्री विजय रामटेके सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *