खड़गवां छेत्र में 6 माह से वेतन न मिलने को लेकर कोटवारों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी

0
IMG-20230831-WA0035


खड़गवां। तहसील खड़गवां क्षेत्र के 57 कोटवारो ने विगत 6 माह से लंबित वेतन भुगतान को लेकर एसडीएम खड़गवां को 3 दिन में भुगतान करने अन्यथा भूख हड़ताल की चेतावनी दी।
ज्ञात हो की खड़गवां तहसील क्षेत्र में 57 कोटवारो का वेतन भुगतान विगत 6 माह से लंबित है। भाई बहन के महापर्व रक्षाबंधन में भी कोटवारों को वेतन भुगतान नहीं होने के कारण व्यथित कोटवारों ने खड़गवां एसडीएम व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर उनका लंबित वेतन भुगतान करने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से कोटवारों ने कहा है की आगामी 3 दिवस के भीतर उनके वेतन का भुगतान नहीं होता है तो सोमवार से सभी कोटवार भूख हड़ताल पर बैठने को विवश होंगे। इस दौरान कोटवारों के साथ पहुंचे पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा की 15 साल भाजपा की सरकार रही लेकिन इस तरह से कोटवारों का वेतन भुगतान कभी नही रोका गया। आज आप सोच सकते है की 4500 रुपए महीना पाने वाले कोटवारों का परिवार विगत 6 महीनो से कैसे गुजर बसर कर रहा होगा। आज सभी कोटवारों के परिवार के सामने जीवन यापन करने की समस्या खड़ी हो गई है। प्रत्येक कोटवार दुकानों से उधारी समान लेकर कैसे जैसे अपना परिवार पालने को मजबूर हो गया है। जहा एक ओर भूपेश सरकार कोटवारों का वेतन 6 हजार करने की बात कर रही है तो वही कोटवारों को उनके पुराने दर पर भी वेतन भुगतान नहीं हो पाना दुखद है। इस दौरान कोटवार संघ के अध्यक्ष राम प्रकाश ने कहा की इसके पूर्व भी हमारे द्वारा कई बार वेतन भुगतान के लिए विधायक विनय जायसवाल और अधिकारियों के समक्ष गुहार लगाया गया था लेकिन किसी ने भी हमारी तकलीफों को समझने का कोई प्रयास नहीं किया। हम सभी कोटवार दुखी होकर आज इस कदम को उठाने के लिए बाध्य हुए है आगे 3 दिन में भुगतान नही होगा तो सभी कोटवार भूख हड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान भाजपा खड़गवां मंडल अध्यक्ष रामलाल साहू, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनंजय पाण्डेय, कोटवार राम भरोस, धनी राम, उदित नारायण, रामलाल, संजय पड़वार, प्रताप, सुखराम, रामबरन, रामनारायण सहित सभी कोटवार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed