रोल आर्ब्जवर अपर आयुक्त के.एल. चौहान ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण
मतदाता सूची को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश
कोरिया 24 अगस्त 2023/आयोग द्वारा नियुक्त रोल आर्ब्जवर अपर आयुक्त संभाग सरगुजा, श्री के.एल. चौहान ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में जानकारी ली। 1 अक्टूबर तक जिले में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। श्री चौहान ने बैकुण्ठपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रो प्राथमिक शाला उमझर, बिशुनपुर एवं प्राथमिक शाला बालक चरचा कॉलरी के 10 मतदान केन्द्रों एवं स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शिवपुर चरचा का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान संबंधित मतदान केन्द्रों पर बी.एल.ओ. के कार्यो के संबंध में जानकारी ली तथा उनके द्वारा किये गये घर-घर सर्वे रिर्पोट एवं बीएलओ रजिस्टर का अवलोकन भी किया। मतदान केन्द्र में पंजीकृत दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं की भी जानकारी ली गयी। आवेदन तथा वांछित दस्तावेज को परीक्षण की गयी। श्री चौहान ने सभी बीएलओ को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के उद्देश्य से मतदाता सूची को पूर्ण रूप से शुद्ध करनें के निर्देश भी दिये। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नंदनी साहू तथा अनुविभागीय अधिकारी (रा.) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कोरिया भी उपस्थित रहे।