लोकमंच और रिम्स मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
चिरमिरी पोड़ी कवि राज — लोकमंच और रिम्स मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नवापारा स्कूल में किया गया जिसमें जगन्नाथ मंदिर के पुजारी संत्यानद पुरी महराज के हाथों विधि विधान से पूजा अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किया गया
जिसमें लोकमच महापौर के डोमरू रेड्डी द्वारा बनाया एक सामाजिक मंच है जिसमें आपसी सामंजस्य, चिरमिरी के विकास के लिए बनाया गया है
जिसमें चिरमिरी महापौर के. डोमरू रेड्डी ने बताया कि हमने चिरमिरी के ग्रमीण क्षेत्र नवापारा को चुना है गामिण क्षेत्र होने के कारण यहां के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं पुर्ण रूप से नही मिल पाता है इसलिए वास्तविक रूप से उन्हें फायदा मिल सके जिसमें हम लोगों ने रायपुर से डाक्टरों की टीम को बुलाया जाएगा और आगे भी जरुरत पड़ने पर ऐसे शिविर लगाये जाएंगे
जिसमें इस शिविर में महिलाओं बुजुर्ग और युवा वर्ग ने बढ़ चढ़ कर के निशुल्क शिविर में भाग लिए।
महापौर के. डोमरू रेड्डी ने स्वयं आने वाले लोगों की नाम और समस्याओं को लिखा और उनके रोग से सम्बंधित डाक्टर के पास पहुंचाया जिसमें रायपुर से आये डाक्टरों ने शिशु रोग, हड्डी रोग,नेत्र रोग, स्त्री रोग और सर्जिकल विभाग के डॉ ने लगभग 600 लोगों का निशुल्क जांच किया, रायपुर से आए रिम्स हास्पिटल के टीम में डॉ दिपेश सिंह, डॉ के. के. बाधवा, डॉ नितिन, डॉ विकास, डॉ मुहेल पी.द्विवेदी, डॉ दुर्गेश वर्मा, डॉ गम्भीर सिंह, डॉ चरनजीत सिंह आजवानी, डॉ आकाश रमारी, डॉ भाग्य श्री, डॉ पी . सुधीर बाबू, डॉ रश्मि समेत
शिविर में नगर निगम चिरमिरी के महापौर के. डोमरू रेड्डी , समेत एम. आई. सदस्य रजत दत्ता, विजय चक्रवती, मनोज भोए, रज़्ज़ाक खान, आयुक्त बी.आर. चौहान, निगम सचिव श्याम देश पाण्डेय, और नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे