राजनांदगांव जिले में एक दिन में ही मनरेगा की 13 करोड़ रुपए की मजदूरी का भुगतान
रायपुर:राजनांदगांव जिले में मनरेगा के तहत एक ही दिन में 13 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान मजदूरों को किया गया है। शासन द्वारा आज ही 13 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई और इसे तुरंत संबंधित मजदूरों के खाते में स्थानांतरित कर दिया गया है। यह राजनांदगांव जिले में मनरेगा में एक दिन में भुगतान की गई अब तक की सबसे बड़ी राशि है। सूखे का संकट झेल रहे ग्रामीणों को शासन-प्रशासन द्वारा तत्परता से जारी की गई इस राशि से बड़ी सहायता मिलेगी। कलेक्टर श्री भीम सिंह ने इस संबंध में बताया कि स्थानीय अमले को खास तौर पर निर्देश दिए गए थे कि युद्ध स्तर पर कागजी कार्रवाई कर श्रमिकों को भुगतान कराया जाए। उल्लेखनीय है कि जिले के सभी ग्रामों में मनरेगा के बड़े काम चल रहे हैं। जिला पंचायत सीईओ श्री चंदन कुमार ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में 5 बड़े काम चल रहे हैं। साथ में अन्य कामों के प्रस्ताव तैयार भी रखे गए हैं ताकि इनके खत्म होते ही तुरंत नये कार्य शुरू हो सकें। सीईओ ने बताया कि तेजी से हुए भुगतान के बाद मनरेगा में और तेजी से कार्य होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के कार्य चुने गए हैं जिससे जल संकट से निपटने, आधुनिक खेती की जरूरतों के मुताबिक स्थायी अधोसंरचना का निर्माण किया जा सके। उल्लेखनीय है कि सांसद श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि शीघ्र ही फसल बीमा का भुगतान भी कर दिया जाएगा। सूखा राहत की राशि भी किसानों के खाते में पहुंच चुकी है।