November 22, 2024

कीटनाशक विक्रय केंद्र पर कार्रवाई जारी,1 दुकान को किया गया सील,2 को नोटिस

0

बलौदाबाजार,7 अगस्त 2023/कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर कृषि विभाग द्वारा कीटनाशक विक्रय केंद्र में पैनी नजर रखकर अनियमितताओं पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य मे विकासखंड पलारी के कीटनाशक निरीक्षक सुचीन कुमार वर्मा द्वारा साहू कृषि सेवा केंद्र देवसुंद्रा का औचक निरीक्षण करने पर बिना बिल के ही किसानों को कीटनाशक विक्रय किया जाना पाया गया तथा विक्रय केंद्र में स्कंध पंजी का भी संधारण नहीं किया जा रहा था। इस अनियमितता के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कीटनाशक विक्रय केंद्र को सील कर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। विकासखंड सिमगा में कीटनाशक निरीक्षक श्री राम अवतार राठौर द्वारा मां अंबे कृषि सेवा केंद्र नवापारा एवं आशीष ट्रेडर्स सुहेला का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण में स्कंध पंजी नियमित रूप से संधारित नहीं था तथा कृषको को दिए जा रहे बिल में उनका हस्ताक्षर नहीं लिया जा रहा था विक्रेता को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। वर्तमान में कृषि आदान गुणवत्ता को लेकर कृषि विभाग गंभीर है। कृषक ठगी के शिकार न हो इसलिए उप संचालक कृषि दीपक कुमार नायक द्वारा लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके परीपालन में जिले के 5 विकासखंडों में पदस्थ निरीक्षकों द्वारा छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। तथा कृषि आदान विक्रेताओं को चेतावनी के साथ नियमानुसार कृषि आदान विक्रय करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *