मुख्यमंत्री ने दिया बच्चों को आशीर्वाद
रायपुर:मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज रायगढ़ के मिनी स्टेडियम में चिरायु योजना एवं मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना से 32 लाभान्वित बच्चों से मुलाकात करके उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। बच्चे अपने बीच मुख्यमंत्री जी को पाकर बड़े खुश नजर आए। लैलूंगा विकासखण्ड के ग्राम झरन निवासी मित्र मोहन यादव की 6 साल की नन्ही पुत्री संध्या यादव और खरसिया विकासखण्ड के ग्राम भदरीपाली निवासी जितेन्द्र डनसेना की 2 वर्ष की पुत्री योगिता डनसेना ने मुख्यमंत्री से मिलकर बहुत प्रसन्न नजर आए। उनके पालकों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि शासन की चिरायु एवं बाल हृदय सुरक्षा योजना से उनकी बच्चियों को नया जीवन मिला है। अब उनकी नन्हीं परिया गंभीर व लाईलाज बीमारी से मुक्त होकर स्कूल जाती है। घर आंगन में खेलती-कूदती रहती है।
उल्लेखनीय है कि योगिता के हृदय का सफल आयोजन 15 अप्रैल 2017 को अपोलो हास्पिटल बिलासपुर में एवं संध्या का ऑपरेशन 18 मई 2017 को बालाजी हॉस्पिटल रायपुर में हुआ है। शासन द्वारा दोनों बच्चियों के ऑपरेशन का खर्च 2 लाख 60 हजार रूपए वहन किया गया।