November 22, 2024

मिलेट्स कैफे से मिलेगा स्वाद और सेहतमंद भोजन कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने प्लेटिनियम व गोल्ड कार्ड मेम्बरशिप का किया शुभारंभ

0


कोरिया 01 अगस्त 2023
/छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने लघु धान्य फसलों को बढ़ावा देने के लिए मिलेट मिशन योजना लागू की है और पूरे राज्य में लघु धान्य से बने व्यंजन, भोजन आदि को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, ताकि स्वाद के सेहत भी स्वस्थ रहें। मिलेट्स से कुपोषण को दूर करने में मदद भी मिल रही है।
इसी उद्देश्य को लेकर कोरिया जिलेवासियों को स्वादिष्ट और सेहतमंद व्यंजनों के साथ बेहतरीन वातावरण मिल सके इसके लिए कलेक्टर श्री विनय कुमार लगातार प्रयासरत हैं। कलेक्टर के मार्गदर्शन में कोरिया मिलेट्स कैफे ने प्लेटिनम एवं गोल्ड मेंबरशिप कार्ड शुरू किया है। प्लेटिनम कार्ड 500 रुपए के सालाना शुल्क के साथ आता है जिसमे 500 रुपए से अधिक के बिल में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी वहीं गोल्ड कार्ड 300 रुपए के सालाना शुल्क के साथ आता है जिसमे 500 रुपए से अधिक के बिल में 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। ये कार्ड 1 साल की वैधता के साथ आते हैं।
   साथ ही छत्तीसगढ़ शासन द्वारा  मिलेट्स से बने ब्यंजनो को लोगों की थाली तक पहुँचाने के उद्देश्य से राज्य के सभी जिलों में मिलेट्स कैफ़े खोले जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया है। योजना के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक जिले में मिलेट्स कैफे की शुरूआत की जा रही है। योजना के अंतर्गत कोरिया जिले में भी 10 मई से कोरिया मिलेट्स कैफे का संचालन शुरू किया गय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *