November 25, 2024

भारत स्काउट्स एवम गाइड्स जिला संघ एम सी बी में मनोनीत हुए पदाधिकारी

0

एमसीबी-राज्य सचिव भारत स्काउट्स एवम गाइड्स छत्तीसगढ़ कैलाश सोनी के निर्देशन एवम उपस्थिति में जिला शिक्षा अधिकारी MCB अजय मिश्रा के आदेशानुसार सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शैलेन्द्र मिश्रा, सहायक राज्य संगठन आयुक्त सरगुजा संभाग द्वय स्काउट गाइड त्रिभुवन शर्मा, श्रीमती जेरमिना एक्का तथा विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र जायसवाल के गरिमामय उपस्थिति में नव गठित जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के जिला संघ स्काउट गाइड कार्यकारिणी का गठन हुआ। बैठक के प्रारंभ में प्रार्थना के पश्चात राज्य सचिव महोदय कैलाश सोनी ने जिला संघ एम सी बी को मान्यता प्रमाण पत्र तथा जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त अजय मिश्रा को अधिकार पत्र प्रदान किये। जिला कार्यकारिणी के मनोनीत पदाधिकारी के रूप में जिला संगठन आयुक्त स्काउट दान बहादुर सिंह ,जिला संगठन आयुक्त गाइड कु.सोनम कश्यप, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शान्तनु कुर्रे,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड श्रीमती सुचिता टोप्पो,जिला सचिव अशोक साहू,जिला सह सचिव श्रीमती समीक्षा सिंह तथा जिला आयुक्त गाइड श्रीमती रश्मि रानी गुप्ता को जिले में स्काउटिंग आंदोलन के सुचारू रूप से संपादन के लिए की नई जिम्मेदारी दी गई। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि स्काउटिंग के मूलभूत सिद्धांत के अनुरूप स्काउट गाइड के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को पूरी लगन से कार्य करते रहना है। स्काउट मास्टर के लिए उच्चतम योग्यता हिमालयन वुड बैज को प्राप्त करने वाले स्काउट मास्टर के.प्रफुल्ल रेड्डी,वंश गोपाल,संतोष यादव तथा गेंदलाल गोवाल को सहायक राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शैलेन्द्र मिश्रा ने बीट प्रदान किये और एडवांस गाइड प्रशिक्षण उत्तीर्ण गाइड कैप्टन श्रीमती अंजू महंत को प्रमाण पत्र प्रदान किये तथा शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए संबोधन में कहा कि स्काउट गाइड को देश के लिए उत्तम नागरिक बनाने के लिए सभी को लगन पूर्वक कार्य करते रहना है। बैठक में तीनो विकास खंड खड़गवां,भरतपुर,मनेन्द्रगढ़ के सचिव जितेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह,जितेंद्र सिंह और स्काउट मास्टर जीवन टोप्पो, विनोद कुमार,उत्तम साहू,चंद्रिका प्रसाद,रविन्द्र पैकरा,देव सिंह,भैया लाल बैगा, राम सुमिरन कुशवाहा, पवन तिवारी,डेगमन राजवाड़े,जनार्दन तिवारी,विजय यादव,सुनील विंध्यराज,जगरनाथ प्रसाद यादव,मानसिंग वाकरे, कमलेश बसंत,कमलेश पांडेय,और गाइड कैप्टेन प्रियंका पांडेय,शीला सिंह
में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट शांतनु कुर्रे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed