सरस्वती शिशु मंदिर अर्जुनी में हुआ छात्र परिषद का गठन
विद्यालय में रामानुजन गणित परिषद व डॉ प्रफ्फुल चंद्र रॉय विज्ञान परिषद का भी हुआ गठन
बाल भारती, किशोर भारती ,तरुण भारती तथा कन्या भारती का चुनाव दिनांक 22 जुलाई को संपन्न कराया गया।
अर्जुनी – सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी में सत्र 2023 24 के लिए छात्र परिषद गठन किया गया। जिनमें बाल भारती, किशोर भारती ,तरुण भारती तथा कन्या भारती का चुनाव दिनांक 22 जुलाई को संपन्न कराया गया। जिनमें छात्रों छात्राओं ने विद्यालय छात्र चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसका परिणाम दिनांक 28 जुलाई को घोषित किया गया।जिसमें छात्र छात्रप्रतिनिधियो के रूप में बाल वर्ग से अध्यक्ष ललित वर्मा, उपाध्यक्ष विनय साहू, सचिव आयुष जायसवाल सहसचिव सौरभ वर्मा सेनापति हेमंत बने इसी प्रकार किशोर भारती चुनाव में प्रेम प्रकाश साहू अध्यक्ष राहुल वर्मा उपाध्यक्ष ,डिगेश्वर साहू सचिव, सोमेश खूंटे सहसचिव , खिलेश दुबे सेनापति के लिए जीत हासिल की । कन्या भारती से जान्हवी नायक अध्य्क्ष,नेहा यादव उपाध्यक्ष,गीता वर्मा सचिव ,अंजलि वैष्णव सहसचिव तथा साक्षी वर्मा सेनापति पद के लिए चुनी गई।
वंही विद्यालय में रामानुजन परिषद व डॉक्टर प्रफ्फुल चंद्रदेव राय विज्ञान परिषद का गठन किया गया। जिनमे रामानुजन गणित परिषद में मार्गदर्शक आचार्य किशोरी लाल ध्रुव व माखन लाल साहू के नेतृत्व में अध्यक्ष केशर वर्मा,उपाध्यक्ष टीनू वर्मा,सचिव कलश साहू,सहसचिव गौतम निषाद व कोषाध्यक्ष भावना वर्मा को बनाया गया। विज्ञान परिषद के मार्गदर्शक आचार्या उमेश्वरी वर्मा व वर्षा नायक के नेतृत्व में अध्यक्ष नीलम साहू,उपाध्यक्ष अंजली सेन,सचिव पायल श्रीवास, सहसचिव आरती वर्मा व कोषाध्यक्ष भूपेंद्र साहू को बनाया गया उक्त दोनों परिषदों के सरंक्षक विद्यालय के प्राचार्य को बनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय सभागार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य रमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में नवनिर्वाचित छात्र छात्राओं को शपथ ग्रहण कराया गया व उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की उक्त शपथ ग्रहण में किशोर भारती प्रमुख आचार्य रिपुसूदन श्रीवास व कन्या भारती प्रमुख आचार्या फाल्गुनी वर्मा का विशेष योगदान रहा, उक्त कार्यक्रम में पुरुषोत्तम लाल वर्मा,बसंत वर्मा, वीरेंद्र कुमार वर्मा,माखन लाल साहू,चैनसिंग वर्मा,हिंच्छाराम भरतद्वाज,श्रवण निषाद,लक्ष्मीनारायण निषाद दीदियों में भगवती सेन,कमला वर्मा,किर्ती लहरे समस्त आचार्य दीदी शामिल रहे।