मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के नवनिर्मित समुदायिक भवन का विधायक शिवरतन शर्मा ने किया लोकार्पण..
अर्जुनी – डॉक्टर खूबचंद बघेल की स्मृति में नगर के तहसील कार्यालय के पास छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज अर्जुनीराज के बने नव निर्मित समुदायिक भवन का उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़, विधायक शिवरतन शर्मा ने फीता काटकर लोकार्पण किया । इस अवसर पर विधायक शिवरतन शर्मा ने उपस्थित समाजिक जनो को कहा कि समाज में सबकी भागीदारी से ही समाज का विकास होता है। समाज में सामाजिक समरसता आती है। समाज वह है जो सबको साथ लेकर चलें, इससे सबके कल्याण का रास्ता निकालता है।
विधायक शर्मा ने आगे कहा कि आज लोग नशे की गिरफ्त में जा रहे है । नशा समाजिक बुराई है वो किसी सरकार के भरोसे दूर नही किया जा सकता इसे समाज ही सुधार सकता है। वही धर्मांतरण के विषय मे भी उन्होंने कहा कि समाज के लोग भटक कर धर्मान्तरण की ओर जा रहे है जिन्हें छोड़ने के बजाए उन्हें मुख्य धारा में लाकर समाज मे जोड़ने का प्रयास करना चाहिए । मनवा कुर्मी समाज का इतिहास काफी गौरव शाली रहा है ,समाज का अपना विशिष्ट पहचान व स्थान है ,इस समाज से ही उन्नत कृषक है और आजादी के बाद छत्तीसगढ़ राज्य का सपना किसी ने देखा था तो वो डॉ.खूबचन्द बघेल ही थे जिन्होंने अलग राज्य के लिए लगातार संघर्ष किया।
कार्यक्रम के दौरान राजप्रधान हरिराम वर्मा ने अर्जुनी में समाजिक भवन में बाउंड्री वाल की मांग की जिस पर विधायक ने उक्त मांग को पूरा कराने आस्वस्त किया।
उक्त अवसर पर केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ के के नायक ने कहा कि जिस स्थान में आज कार्यक्रम हो रहा है वह पूर्व में प्रसाशनिक कार्यालय के लिए चिन्हांकित था जिसे विधायक शिवरतन शर्मा के प्रयास पर ही कुर्मी समाज के लिए आबंटित किया गया और उनके ही सहयोग से यह सर्वसुविधा युक्त समुदायिक भवन बन कर तैयार है। लोकार्पण कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष चोवराम वर्मा,राजप्रधान हरिराम वर्मा,केंद्रीय उपाध्यक्ष के के नायक,पूर्व राजप्रधान सन्तोष वर्मा,महिला अध्यक्ष विद्या वर्मा,नगर इकाई अध्यक्ष दीपक टिकरिहा,छात्रावास अध्यक्ष जितेंद्र नायक,युवाध्यक्ष प्रशांत वर्मा,सेवाराम वर्मा,रमेश वर्मा,आर के वर्मा,हेमलाल वर्मा तेजराम वर्मा,संदीप परगनिहा,गजाधर वर्मा,पवन वर्मा,कृष्ण कुमार वर्मा,के पी वर्मा,भूपेंद्र वर्मा सहित काफी संख्या में सामाजिक लोग मौजूद रहे।