सेवा निवृत्त शिक्षकों का संयुक्त विदाई समारोह हुआ संपन्न।
चिरमिरी, एम सी बी -विदाई समारोह का आयोजन शासकीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल गोदरीपारा में सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्रा के संयोजन में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम संयोजक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि विदाई समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शास०उ०मा ०वि०डोमनहिल के प्राचार्य कृपाशंकर तिवारी,शास०उ०मा ०वि०चित्ताझोर पोंडी के व्याख्याता तेजभान सिंह, शास०पूर्व मा ०शाला चिरमिरी की प्रधानपाठक श्रीमती रोजा सेवती बखला रहे।विशिष्ट अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी खड़गवां जितेंद्र कुमार गुप्ता,शासकीय स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल प्राचार्य डा0दिनेश कुमार उपाध्याय,सेवानिवृत्त प्राचार्य व प्रधानपाठक क्रमश एस ०के०एस 0बघेल,चंद्रिका दुबे,श्रीमती कृष्णा चक्रवर्ती,रामप्रसाद सांडिल्य,श्याम किशोर गुप्ता,श्रीमती जेरमिना एक्का,शास०उ०मा ०वि०मनेंद्रगढ़ प्राचार्य सतेंद्र सिंह, शास०कन्या उ०मा ०वि०बड़ा बाजार वेद प्रकाश मिश्रा,शास०उ०मा ०वि०बरदर आशीष नाग,शास०बालक उ०मा ०वि०बड़ा बाजार बलविंदर सिंह,शास०पूर्व मा ०शाला गोदरीपारा प्रधानपाठक अभय चतुर्वेदी रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया गया।तत्पश्चात मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ व गुलदस्ता भेंट कर किया गया।
स्वागत की कड़ी में आयोजन संस्था के प्राचार्य डी ० के० उपाध्याय द्वारा वेल्कम सेल्फी व एक एक पौधा भेट देकर विद्यालय परिसर में पौधारोपण मुख्य अतिथियों के करकमलों से किया गया।
इसके पश्चात तीनों मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट के साथ सम्मान पत्र का वाचन सतेंद्र सिंह, एम ०आर०अंसारी,श्रीमती सुलोचना वर्मा द्वारा किया गया।
उद्बोधन कार्यक्रम में बी ०ई ०ओ० जितेंद्र गुप्ता में तीनों सेवानिवृत्त अतिथियों के आगे के जीवन की मंगल कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किया। वेद प्रकाश मिश्रा , चंद्रिका प्रसाद दुबे, आशीष नाग, बलबिंदर सिंह एवम अन्य उपस्थित शिक्षकों ने तीनों सेवानिवृत्त अतिथियों को बेहतर सेवाकाल के साथ उम्दा व्यक्तित्व का धनी बताते हुए जहां तिवारी जी को ज्ञानी और समय का पाबंद बताया वही सिंह जी को सौम्य, शांत और बेहतर इंसान बताया वहीं श्रीमती बखला मेडम को बच्चों के प्रति कोमल हृदय बताते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किया।
उद्बोधन की अंतिम कड़ी में तीनों सेवानिवृत्त मुख्य अतिथियों ने क्रमशः अपने उदगार प्रस्तुत किए।सेवानिवृत्त प्राचार्य के ०एस०तिवारी ने कहा कि जीवन समझौते के साथ नहीं खुल कर जीना बड़ी बात है,उम्र के इस पड़ाव का अपना आनंद है इसका भी भरपूर आनंद मैं लूंगा,अपने जीवन में नौकरी के थकान और चुनौतियों को पीछे छोड़ अपने संस्कृति और धर्म की पुस्तकों को समय दूंगा।
सेवानिवृत्त व्याख्याता टी ०बी०सिंह ने अपने आगे की योजना बताते हुए कहा कि मैं शिक्षा दूत का कार्य करते हुए शिक्षा के प्रचार प्रसार करूंगा,अपने नौकरी काल में भी मैं यह कार्य करता रहा हूं।
सेवानिवृत्त प्रधानपाठक श्रीमती बखला ने भावुक अंदाज में अपने स्कूली जीवन से नौकरी के यादगार और अनुभवों , कठिनाईयों को साझा किया।
कार्यक्रम में विकासखंड के मदन लाल सागर,श्रीमती गायत्री चौरसिया, फागुन ठाकुर, जे ०भगत, मंजीत परमार,सत्यवीर शर्मा, दान बहादुर सिंह,संत बहादुर सिंह,श्रीमती मतिल्डा टोप्पो,श्रीमती लोलिना भगत,सुश्री पुष्पा साइमन,श्रीमती बेबी श्रीवास्तव,श्रीमती कांति मजूमदार,श्रीमती सविता श्रीवास्तव,श्रीमती प्रसन्ना केरकेट्टा, शिवेंद्र त्रिपाठी,श्रीमती आभा मुक्ति बेक,शांतनु कुर्रे,के०प्रफुल्ल रेड्डी व अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का सफल संचालन मिन्हाजुल हक अंसारी प्राचार्य शा०उ०मा ०वि ०डोमनहिल आभार प्रदर्शन शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने किया।