November 22, 2024

सफाई कर्मियों के नाम पर फर्जी बिल भुगतान करने के फिराक में।

0

अनूपपुर( बृजेंद्र मिश्रा )बरगवां अमलाई इन दिनों नगर परिषद बरगवां अमलाई मैं आउटसोर्स (सफाई कर्मी) कर्मचारियों को लेकर असमंजस की स्थिति निर्मित हो रही है देखा जा रहा है कि आउटसोर्स सफाई कर्मियों का ठेकेदार अनीता सिंह एंड कंपनी जिन के विषय में चर्चा है कि यह अनीता सिंह एंड कंपनी व् फर्म शहडोल जिले के नगर परिषद बकहो की पार्षद और उनके पति जोधपुर ग्राम पंचायत के उपसरपंच पद पर आसीन हैं उसके उपरांत अपने पड़ोसी जिले के बरगवां नगर परिषद में आउट सोर्स सफाई कर्मी ठेकेदार भी हैं साथ ही शहडोल जिले के बकहो नगर परिषद में भी बात और ठेकेदार हैं।जिसका अभी तक ना तो टेंडर स्वीकृति हुई है और ना ही वर्क आर्डर मिला है किंतु कुछ तथाकथित लोगों के द्वारा 15 कर्मचारियों के सफाई कर्मियों को लगाकर संपूर्ण नगर परिषद मैं साफ-सफाई न कराकर सिर्फ और सिर्फ वार्ड क्रमांक 3 वार्ड क्रमांक 4 वार्ड क्रमांक 6 और वार्ड क्रमांक 7 में कार्य कराया जा रहा है जबकि टेंडर के अनुरूप सफाई कर्मियों की भर्ती करनी है लेकिन क्या कारण है की सिर्फ 15 सफाईकर्मियों के माध्यम से संपूर्ण नगर परिषद के साफ-सफाई का जिम्मा अपने कंधे में लिए हुए हैं इससे ऐसा प्रतीत होता है कि इनके द्वारा 15 आउट सोर्स सफाई कर्मी काम करेंगे लेकिन इनके कार्य के बदले वेतन भुगतान साफ सफाई कर्मियों का निकालकर वारा न्यारा किया जाएगा जो कि संदेह के घेरे में है गौरतलब हो कि नगर परिषद के जिम्मेदार अपने मन मुताबिक द्वेष भावना से प्रेरित होकर नगर परिषद के गिने-चुने वार्डो में ही साफ सफाई की ओर अपना ध्यान आकृष्ट किए हुए हैं बाकी वार्डो में सफाई कर्मियों का भाव एवं वार्डो में भरें कचरे का अंबार सफाई ना होने के कारण बरसात के मौसम में वार्ड वासियों के परेशानी का कारण बने हुए हैं।

इनका कहना है: –मेरे जानकारी के अनुसार आउट सोर्स सफाई कर्मी जिनकी संख्या 15 है उन्हें कार्य पर रखने और कराने की अनुमति ज्वाइंट डायरेक्टर रीवा नगरी प्रशासन विभाग के द्वारा अनुमति लेकर रखा गया है।
डॉ राज तिवारी
उपाध्यक्ष
बरगवां अमलाई नगर परिषद।

मुख्य नगर पंचायत अधिकारी अतिरिक्त प्रभार अनंत धुर्वे के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया इस विषय पर जानकारी लेने के लिए लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *