प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पूर्व कल भाजपा की बाइक रैली
भाजपा में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन पर उत्साह आयोजन को लेकर बैठको का दौर
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर भाजपा हर प्रकार की तैयारियों में जुट गई है रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में मोदी की बड़ी आमसभा होने जा रही है ऐसे में भाजपा हर प्रकार की तैयारियों में मुस्तैदी से काम कर रही है भाजपा नेता चाहते है की किसी प्रकार की कसर आयोजन में ना रह जाए भाजपा नेता प्रभात फेरी निकाल कर , निमंत्रण पत्र के माध्यम से और शहर की सड़को और गलियों में प्रचार गाडियां घुमा कर प्रचार किया जा रहा है ,
इसी कड़ी में कल रायपुर शहर में एक भव्य बाइक रैली आयोजित की गई है जिसमे सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता बाइक में सवार होकर शहर भर के मुख्य मार्गो से गुजरेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पूर्व शहर में माहौल बने और आम जनता में भी आमसभा में उपस्थित होने की उत्सुकता बने भाजपा के नजरिए से नरेंद्र मोदी के आगमन से छत्तीसगढ़ में राजनीतिक सरगर्मियां उफान पर है और भाजपा इसे बड़े उलट फेर की शुरुवात के नजरिए से देख रही है बकौल भाजपा नेता कांग्रेस नेताओ की गलत बयानबाजी भी उनके हतोत्साही होने का ही प्रमाण है भाजपा का मनोबल जहां चरम पर है वहीं कांग्रेस का मनोबल गिरा हुआ है इस बात में कोई अतिशयोक्ति नहीं की मोदी प्रशंसकों का बड़ा हुजूम है जो गैर राजनीतिक है और यही कांग्रेस k पेट दर्द का कारण भी है की मोदी की लोकप्रियता बहुत अधिक है और यदि वे अपनी इस लोकप्रियता को भुनाने में कामयाब होते हैं तो आगामी चुनाव में प्रदेश में उलट फेर दूर की कौड़ी नही ।
वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल , पूर्व मंत्री राजेश मूणत जिला अध्यक्ष जयंती पटेल सहित कई आला नेताओं द्वारा लगातार स्थल निरीक्षण सहित अन्य तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है , राजेश मूणत ने कांग्रेसी नेताओ के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा की जिसकी जैसी प्रवित्ती होती है वह वैसी ही सोच रखता है कांग्रेस ने देश भर में केवल लूट खसोट की राजनीति की है प्रदेश में खरीद फरोख्त के बल पर उपचुनाव में सरकारी संसाधनों और कर्मचारियों का दुरुपयोग किसी से छुपा नहीं है प्रदेश में घोटाले का एक बड़ा पहाड़ खड़ा कर दिया गया है तो रात दिन केवल पैसा ही नजर आता है पर सभी कांग्रेसियों को यह याद रखना जरूरी है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अब वैश्विक है वे जहां जाते हैं जिस देश जाते हैं वहां एक बड़ा हुजूम उनके स्वागत में खड़े रहता है अपनी राजनीतिक जमीन खिसकती देख कांग्रेस की स्थिति खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह हो गई है ।
वही दरमियाने शाम महिला मोर्चा और युवा मोर्चा की बैठक आयोजित की गई महिला मोर्चा की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के साथ साथ अपनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ज्योतिबेन के आगमन पर स्वागत सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई ,
युवा मोर्चा की बैठक में बाइक रैली सहित स्वागत और व्यस्थाओ को लेकर विस्तृत चर्चा की गई ।