December 5, 2025

अनुसूचित जनजाति आयोग पीड़ितों को हक दिलाने का काम करती है –

0
अनुसूचित जनजाति आयोग पीड़ितों को हक दिलाने का काम करती है –

भानुप्रताप सिंहअनुसूचित जन जाति आयोग अध्यक्ष ने की वनाधिकार पट्टा वितरण की समीक्षा, लंबित प्रकरणों पर त्वरित निर्णय कर आवेदकों को लाभ पहुचाने के दिए निर्देश
कोरिया 05 जुलाई 2023/
छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जन जाति आयोग अध्यक्ष  श्री भानुप्रतापसिंह के जिले के सोनहत प्रवास के दौरान गत दिवस जनपद पंचायत सभा कक्ष में समीक्षा बैठक सह भेंट मुलाकात कार्यक्रम आयोजित किया गया। समीक्षा बैठक में आयोग अध्यक्ष ने अनुसूचित जन जाति आयोग के मुख्य उद्देश बताते हुए कहा कि छ0ग0 राज्य अनुसूचित जाति आयोग को सिविल न्यायालय की शक्तियां प्राप्त है, जिसके कारण आयोग की कार्य प्रणाली माननीय न्यायालय की कार्य प्रणाली के अनुरूप जांच, सुनवाई, स्थल निरीक्षण आदि की कार्यवाही प्रकरण की शिकायत/आवेदन की गम्भीरता के आधार पर तय करते हुए विधि सम्मत कार्यवाही की जाती है। उन्होने बताया कि आयोग में प्राप्त शिकायत की गंभीरता के अनुरूप स्थापना विषय के अतिरिक्त शिकायत/अभ्यावेदन पर संबंधित विभाग एवं व्यक्ति को सीधे या राजस्व व पुलिस अधिकारी के माध्यम से जांच/निरीक्षण कराने की कार्यवाही की जाती है।
   बैठक में आयोग के अध्यक्ष श्री भानुप्रतापसिंह ने वनाधिकार पट्टा वितरण की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों पर त्वरित निर्णय लेकर आवेदकों को लाभ पहुचाने को कहा। उन्होने आदिम जाति विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुवे आश्रम शाला एवम छात्रावास में पुस्तक, गणवेश वितरण, अन्य सुविधाएं जैसे पेयजल, भोजन आदि सुनिश्चित करने केे निर्देश संबंधित विभाग को दिए। उन्हेंने पंचायत विभाग, राजस्व, महिला बाल विकास विभाग, कृषि शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजना का लाभ वंचित वर्गों तक पहुंचाने के निर्देश दिए।  श्री भानुप्रतापसिंह ने उपस्थित जन मानस को जाति प्रमाण पत्र सरलीकरण के संबंध में जानकारी दी गई। पंडो समाज द्वारा पण्डो जाति का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने पर प्रकरण निराकरण करने हेतु आयोग अध्यक्ष से आग्रह की गई।
   बैठक में मुख्य रूप से पण्डो समाज, कंवर समाज, गोंड समाज, राजवाड़े समाज, रविदास समाज के पदाधिकारी के अतिरिक्त गुलाब चौधरी, राजन पांडे,  कृष्णा राजवाड़े, कृष्ण कुमार राजवाड़े, मनमति, प्रकाश चंद पैकरा, तहसीलदार प्रतीक जयसवाल, मुख्यकार्यपालन अधिकारी ए.पन्ना, एवम विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *