अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : योगमय रहा बालोद जिला
रायपुर, 21 जून 2023 : अंतराष्ट्रीय योग दिवस के 9वें वर्ष के अवसर पर आज 21 जून को संपूर्ण बालोद जिला योगमय रहा। गंगा मईया मंदिर परिसर झलमला में आज आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया शामिल हुई।महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती भेंड़िया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि निरोग रहने के लिए योगाभ्यास करना जरूरी है। इसके लिए हमें योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा, कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा, पुलिस अधिक्षक श्री जीतेन्द्र यादव, वनमण्डलाधिकारी श्री आयुष जैन, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ.रेणुका श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री हरीश राठौर सहित जनप्रतिनिधियों, स्कूली बच्चों एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया।
कार्यक्रम में योगाचार्य श्री पुरूषोत्तम सिंह राजपूत एवं अन्य योगाचार्यो के द्वारा उपस्थित लोगो को सामूहिक योगाभ्यास कराते हुए प्रत्येक आसनों के महत्व एवं उपयोगिता के संबंध में जानकारी दी। योगाभ्यास कार्यक्रम में लोगों को सूक्ष्म व्यायाम, ग्रीवा चालन, हस्त चालन, स्कंध संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, वज्रासन, उत्तानमंडूकासन, भुजंगासन, शलभासन, पवनमुक्तासन, प्राणायाम के अंतर्गत अनुलोम-विलोम, कपालभाती, भ्रामरी का अभ्यास कराया गया।
जिला मुख्यालय बालोद के अलावा जिले के सभी विकासखण्ड मुख्यालयों, नगरीय निकाय तथा शासकीय एवं अर्धशासकीय कार्यालयों, ग्राम पंचायतों सहित जिले के ग्रामीण औैद्योगिक पार्क, अमृत सरोवर, स्कूल आदि के अलावा आम लोगों ने अपने-अपने घरों में भी योगाभ्यास किया।