December 8, 2024

भाजपा स्पष्ट करे श्री रामजी बजरंग बली जी को अपमानित करने वाली आदिपुरुष फ़िल्म के विरोध में है कि समर्थन में?

0

विवादस्पद फ़िल्म आदिपुरुष को लेकर भाजपा में दो फाड़*

रमन सिंह,रेणुका सिंह फ़िल्म आदिपुरुष के विरोध में अरुण साव समर्थन में

रायपुर/18जून2023/विवादित फ़िल्म आदिपुरुष के विरोध में भाजपा नेताओं के द्वारा ट्वीट करना एवं ट्वीट डिलीट करने पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने आदिपुरुष फ़िल्म की निंदा करते हुऐ पूरे देश मे बैन करने मांग करते हुऐ ।भाजपा पर तंज कसा जय श्री राम का नारा लगाकर राजनीति करने वाली, चंदा और वोट लेने वाली भाजपा के नेता मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी एवं बजरंग बली जी के छवि को धूमिल करने वाली फिल्म आदिपुरुष का विरोध नही कर रहे है।ऐसी क्या मजबूरी है?क्या फ़िल्म के निर्माता का सम्बंध भाजपा आरएसएस के बडे नेताओ से है इसलिये छत्तीसगढ़ भाजपा के नेता विरोध करने से डर रहे है?
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि विवादित फ़िल्म आदिपुरुष की लेकर भाजपा के भीतर दो फाड़ हो गई है भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह,केंद्रीय मंत्री रेणूका सिंह फ़िल्म के विरोध में है निंदा कर रहे है और फ़िल्म को बैन करने की मांग कर रहे है वही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने फ़िल्म के विरोध में किये गये ट्वीट को डिलीट कर फ़िल्म का समर्थन कर भाजपा के चाल चरित्र चेहरा और मानसिकता को जनता के बीच रखा है।भाजपा मुहँ में राम बगल में छुरी वाली नीति पर चलती है जनता को गुमराह करती है
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ के भांचा श्री राम जी एवं हनुमान जी को अपमानित करने वाली फिल्म को बैन करने का निर्णय किया है।भाजपा बताये की वो इस फ़िल्म के पक्ष में है कि विरोध में? विरोध में है तो केंद्र की भाजपा सरकार इस फ़िल्म को अब तक बैन क्यो नही की?सेंसर बोर्ड पर कार्यवाही क्यो नही की?फ़िल्म के निर्माता निर्देशक पर कब कानूनी कार्यवाही करेगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *