December 5, 2024

पश्चिम विधानसभा लगातार विकास की ओर अग्रसर

0

बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्र.18 अंतर्गत झगरहीन डबरा के पास डामरीकरण कार्य का हुआ भूमि पूजन

रायपुर : संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय लगातार पश्चिम विधानसभा में जनहित को दृष्टिगत् एवं जनमानस के मांगों के अनुरूप कार्य कर रहे हैं। विधायक विकास उपाध्याय ने कल शाम बाल गंगाधर तिलक वार्ड क्र.18 अंतर्गत अशोक नगर स्थित प्रसिद्ध झगरहीन डबरा एवं दुर्गा मंदिर के पास नगर पालिक निगम से स्वीकृत डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन स्थानीय जनों द्वारा करवाया।

विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि आमजनों के लिए मेरा यही प्रयास होगा कि जो भी कार्य सामाजिक संगठनों, अस्पतालों, स्कूलों एवं आम लोगों के द्वारा बताया गया है, उसे कर्तव्यनिष्ठा से पूर्ण कर सकूँ और इसी के परिणाम स्वरूप मुझे आप सभी के दुःख एवं सुख में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त होता है।

भूमि पूजन के दौरान विधायक विकास उपाध्याय के साथ वार्ड क्र.19 के पार्षद वारेन्द्र साहू, वार्ड क्र.18 से आकाश दीवान, ईश्वर निषाद, डॉ. विकास पाठक, पं. बीरेन्द्र शुक्ला, विजय देवांगन, मनोज डहाटे, चन्द्रिका साहू, रानी वर्मा, नन्दू सिन्हा, संतोष यादव, ईश्वर चक्रधारी, सुधा सिन्हा, मनोज साहू, संतोष कोसले, माधुरी बोरकर, मोहन सेन, राकेश यादव, भगत सिंह, विवेक, विकास मेश्राम भाऊ, श्रीनिवास राव, कपिल बघेल सहित सैंकड़ों की संख्या में आमजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *