प्रसिद्ध संगीतकार ए.आर. रहमान के गीतों की महफ़िल सजेगी 18 जून शाम 6 बजे से
रायपुर.. विश्व विख्यात संगीतकार ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित प्रथम भारतीय,ए.आर.रहमान,के गीतों की शानदार प्रस्तुति तू मेरी अधूरी… का आयोजन 18 जून रविवार, शाम. 6:00 से मायाराम सुरजन हॉल रजबंदा मैदान किया जा रहा है। कार्यक्रम स्व. रमन पांडिया जो छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध एंकर, सूत्रधार रहे उनके जन्मदिवस में गायकी को समर्पित करते हुवे,व उनकी अधूरी ख्वाहिश जो अपने परिवार एवं साथी कलाकारों एवं मित्रो के साथ आयोजन करना चाहते थे किसी कारण वश नहीं कर पाएं, यह कार्यक्रम उन्हे समर्पित किया जा रहा है।
आप सभी संगीत प्रेमियों एवं उनके सभी चाहने वाले सादर आमंत्रित हैं। आर.के.एम. फ्रेंड्स म्यूजिकल ग्रुप के समस्त साथी एवं मित्रो के साथ , प्रसन्ना पांडिया, मो.मिन्हज (मज्जू )दिलीप रचदानी, वेणु गोपाल सर, दिलीप नामपल्लिवार,नंदू सोनी, मो.शकील,उमेश तांडी,शेखर राजपूत, मो.इमरान,राजू बंसल ,सुरेश दसवानी.लक्ष्मी नारायण लाहोटी, दुर्गेश पुल्ली, चिंतल राव,प्रदीप साहू,अभय कुमार गणोरकर,पिंकी रामटेके,वंदना दीप,संगीता निषाद,लक्ष्मी जी,शाहिदा खान ,अपनी प्रस्तुति देंगी