November 23, 2024

कायाकल्प का भी ढूंढ लिया विकल्प।

0

दो नगर परिषद के बीच जनप्रतिनिधियों की साझेदारी के बीच होगा नगर विकास।

अनूपपुर। नगर परिषद बरगवां अमलाई के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 05 जहां नगर परिषद बरगवां अमलाई के अध्यक्ष के खासम खास अवैध रूप से ईंट भट्ठा के संचालक वार्ड क्रमांक 5 मैं चोरी के कोयले से धधक रही भट्टे के कर्ता-धर्ता की निगरानी में कायाकल्प योजना के अंतर्गत सड़क में लीपापोती का कार्य शुरू हो रहा है कायाकल्प योजना के अंतर्गत सूत्र बताते हैं कि जिन सड़कों की जर्जर स्थिति एवं 10 वर्षों पुराना हो उन्हीं सड़कों का कायाकल्प होना निश्चित है किंतु नगर परिषद बरगवां अमलाई के जिम्मेदार अभी कुछ वर्षों पूर्व लगभग चार या पांच वर्ष पहले बनी 29 लाख की सड़क के ऊपर कायाकल्प योजना अंतर्गत डामरीकरण किया जाना शुरू किया गया है जोकि कायाकल्प योजना के नियम के विपरीत हैसबसे बड़ी बात यह है कि सड़क डामरीकरण के कार्य में कायाकल्प का एक नया विकल्प ढूंढा गया है जिसमें दो परिषद के अध्यक्ष और सिंगल उपाध्यक्ष मिलकर नगर के विकास करने पर नगर का भला हो या ना हो खुद का विकास निश्चित तौर पर होना जैसे कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी संगठन का नारा है सबका साथ सबका विकास उसी की तर्ज पर इन दिनों नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड में सहज देखा जा सकता है।
ज्ञात हो कि पूर्व में ग्राम पंचायत कार्यकाल के दौरान इसी सड़क पर जमकर शासन की राशि का दुरुपयोग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *