टेलर का टायर फटने से विपरीत दिशा से आ रही टेलर में हुई भिडंत,
बाल-बाल बचे दोनो ड्राइवर, एक ड्राइवर को लगी है हल्की चोंट,
हादसा इतना भीषण की दोनो वाहन का सामने का हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त।
अर्जुनी- शनिवार की सुबह 9 बजे कसडोल तरफ से आ रही दुर्गा सेल्स बलौदाबाजार की टेलर वाहन बलौदाबाजार तरफ जा रही थी। लवन के भारतीय स्टेट बैंक के पास पहुंची ही थी कि विपरीत दिशा की ओर एक तेज रफ्तार टेलर आ रहा था। यह ट्रेलर भी भारतीय स्टेट बैंक के पास पहुंचा था कि इसी दौरान टेलर का सामने का टायर फट गया और स्ट्रीट लाइट का खम्भा को तोड़ते हुए डिवाइडर के दूसरे तरफ जाकर दूसरे टेलर में जा टकराई। गनीमत रही कि दोनो टेलर के वाहन चालक को कुछ नहीं हुआ। चालक को हल्की चोंट आई है, जिसका प्राथमिक उपचार लवन अस्पताल में किया जा रहा है। घटना के बाद से आसपास लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। वही, घटना की सूचना मिलने के बाद लवन पुलिस, हाइवे पेट्रीलिंग एवं यातायात पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करते दिखे। फिलहाल इस भीषण सड़क दुर्घटना से किसी प्रकार की कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन दोनो वाहन के सामने का हिस्सा पूरी तरह से परखच्चे उड़ गया। काफी समय तक सड़क पर ही वाहन फंसे होने की वजह से राहगीरों व वाहन चालकों को आने जाने में परेशानी हो रही है। वही, दुर्गा सेल्स के मालिक के द्वारा दूसरे टेलर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही गई है।