तालाब सौंदर्यीकरण के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक शिवरतन शर्मा
भाटापारा-परशुराम वार्ड यज्ञ स्थल के पास तालाब में होने जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस समारोह में विधायक शिवरतन शर्मा भी शामिल हुए।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवरतन शर्मा ने कहा कि, तालाब के आसपास रहने वाले सभी लोग मुझे भलीभांति जानते है; क्योंकि यह पहली बार काम नही हो रहा है। यह वर्षो से हो रहे विकास कार्यों में, मैं यहां आता रहा हूँ। यह तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य होने से लोगो को सुविधा प्राप्त होगी..
उन्होंने यह भी कहा कि विकास कार्य राज्य में कांग्रेस की सत्ता आने के बाद रुक से गये हैं ,जब भाजपा की सरकार थी तो उनके द्वारा भाटापारा नगर के वार्डो में करोड़ो रूपये के विकास कार्य कराए गए। उन्होंने कभी नही देखा कि वार्ड में कौन से दल का पार्षद है उन्होंने हमेशा विकास कार्यो को ही प्राथमिकता दिया.आज नगर पालिका और राज्य दोनों में कांग्रेस के लोग काबिज़ है पर विकास कार्य हो ही नही रहे है चारो ओर केवल गंदगी का आलम है,
विधायक शर्मा ने आगे कहा कि पिछले साढ़े 04 साल में शांत छत्तीसगढ़ प्रदेश विकास के बजाय अपराध का गढ़ बन रहा है। हत्या, डकैती, लूट चोरी आम बात हो गई है। गली-गली में अपराध हो रहे हैं,अपराधियों में शासन और प्रशासन का डर खत्म हो गया है..
उक्त कार्यक्रम में सुनील यदु,गोपाल देवांगन, लुकु साहू,अजित निषाद,हुलास यादव,एवन साहू,मोतीलाल,आनंद शर्मा,चंदू ध्रुव, रोहित ध्रुव,चंद्रिका उपाध्याय, महेश शर्मा,हरीश ध्रुव, सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे..