December 5, 2024

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने ली अपराध समीक्षा बैठक

0

जुआ, सट्टा एवं शराब बिक्री की शिकायतों को गंभीरता से ले

भाटापारा के दोनो थाना प्रभारी हुए सम्मानित

भाटापारा:_ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने जिले की अपराध समीक्षा बैठक के दौरान अवैध रूप से संचालित जुआ, सट्टा एवं शराब बिक्री की शिकायतों को गंभीरता से लेकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करने,एजेंडा वार लंबित अपराध, वारंट, शिकायतों, धारा 173(8) भादवि के मामले के त्वरित निकाल हेतु निर्देश दिया।बैठक के दौरान ही भाटापारा के दोनो थाना प्रभारी भाटापारा शहर अरुण साहु ,भाटापारा ग्रामीण विनोद मंडावी सहित पलारी प्रभारी पुरषोत्तम कुर्रे एवम सायबल सेल के आरक्षक हेमंत नायक को सम्मानित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा ने अपराध समीक्षा बैठक में समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों का एजेंडावार लंबित अपराध, चालान, शिकायतों, धारा 173(8) भादवि के मामलों के निकाल के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।बैठक में श्री झा द्वारा स्पष्ट रूप से हिदायत दिया गया कि क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से संचालित किसी भी प्रकार के जुआ, सट्टा, शराब बिक्री की शिकायतों को गंभीरता से लेकर संबंधित आरोपियों के विरुद्ध समुचित वैधानिक कार्यवाही कर तत्काल गिरफ्तार करने हेतु कहा गया है। अपराधियों की पहचान, क्षेत्र में 24 घंटे सतत निगरानी आदि में सीसीटीवी कैमरा की उपयोगिता को बतलाते हुए थाना एवं चौकी क्षेत्र अंतर्गत सभी मार्ग एवं स्थानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु महत्वपूर्ण स्थानों को चिन्हित करने हेतु निर्दशित* किया गया। इसके साथ ही क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा का सुरक्षा चक्र बनाने हेतु क्षेत्र के व्यापारी संघ, आवासीय कॉलोनी वासियों एवं आमजनों को अधिक से अधिक प्रेरित करने हेतु कहा गया है। चिटफंड के मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थानों में अविलंब पुलिस टीमें भेजकर अपराधियों के गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश दिया गया है।*
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे द्वारा गुम बालक बालिकाओं की सकुशल बरामदगी हेतु और अधिक प्रयास करने हेतु निर्देश दिया गया है। वर्तमान में जिले में ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम इंसानों की खोजबीन हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में और अधिक सार्थक प्रयास कर ज्यादा से ज्यादा गुम इंसानों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द करने हेतु निर्देशित किया गया।* समीक्षा बैठक में मुख्य रुप से अभिषेक सिंह उप पुलिस अधीक्षक, आशीष अरोरा एसडीओपी भाटापारा, सुभाष दास एसडीओपी बलौदाबाजार, अनूप वाजपेई उप पुलिस अधीक्षक, अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक यातायात, सुश्री सुसंता लकड़ा परि. उप पुलिस अधीक्षक, समस्त थाना एवं चौकी के प्रभारी गण, पुलिस कार्यालय के स्टाफ उपस्थित थे।
इस दौरान बेहतर पुलिसिंग, अपराधियों की धरपकड़, गुम इंसानों की बरामदगी में प्रशंसनीय कार्य करने एवं सायबर फ्राड के मामले में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधि/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुये काप ऑफ द मंथ के रूप में चुना* गया है:-*जिले में सबसे अधिक गुम इंसानों की बरामदगी करने के मामले में निरीक्षक विनोद मंडावी थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण एवम उप निरीक्षक पुरुषोत्तम कुर्रे थाना प्रभारी पलारी को सम्मानित किया गया। वही भाटापारा शहर में 03 लाख रुपए की चोरी का पर्दाफाश कर 02 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी गया शत-प्रतिशत रकम बरामद करने का प्रशंसनीय कार्य करने हेतु निरीक्षक अरुण साहू थाना प्रभारी भाटापारा शहर तथा सायबर फ्राड मामलों में उल्लेखनीय कार्य आरक्षक हेमंत नायक सायबर सेल को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *