December 5, 2025

हिन्दू साम्राज्य दिवस एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम

0
IMG-20230603-WA0006

अर्जुनी – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला बलौदाबाजार की शाखा वीर शिवाजी संयुक्त विद्यार्थी शाखा मल्दी, खंड-भाटापारा
में शिवाजी का राज्याभिषेक हिन्दू साम्राज्य दिवस कार्यक्रम के साथ प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर आरएसएस जिला बलौदाबाजार के माननीय संघचालक श्री खोडस राम कश्यप ने शिवा जी चरित्र पर विचार रखते हुए बताया की शिवाजी के अंदर बाल्यावस्था में ही देश प्रेम की भावना कूट कूट कर भरी थी और उनके पिताजी जब मुगल दरबार में नौकरी करते थे तब एक दिन शिवाजी को वँहा लेकर गए और स्वयं मुगल बादशाह के सामने सिर झुका कर प्रणाम किए परन्तु बालक शिवा को जब ऐसा करने को कहा गया तो शिवाजी मुगल सम्राट के सामने अपना शिश् ये कहते हुए नहीं झुकाए की मुगल विदेशी है और वह हमारे देश को लूटने आया है। ऐसे प्रसंगों के माध्यम से स्वयमसेवकों को शिवाजी के चरित्रावली को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किये।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्री माखन लाल वर्मा ने बाल स्वयंसेवकों के शारीरिक प्रदर्शन को देखकर हर्ष व्यक्त करते हुए स्वयंसेवको के समूह भावना की सराहना किए साथ ही ग्राम मल्दी के सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए किसी व्यक्ति के सफल होने के लिए बिताए गए समय और असफल होने के कारणो को बताए। विशिष्ठ अतिथि श्री भोलाराम वर्मा ने संघ की शाखा के कार्यक्रमों को देशभक्ति से ओतप्रोत होना बताते हुए व्यक्ति निर्माण का केंद्र बताए और विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त किए।

उक्त कार्यक्रम में बाल स्वयंसेवकों के द्वारा शारीरिक प्रदर्शन नियुद्ध, पदविन्यास, दंड, समता एवं खेल का कार्यक्रम किया गया।कार्यक्रम के अंत मे प्रतिभासम्मान कार्यक्रम किया गया जिसमें ग्राम मल्दी के अध्ययनरत विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 6वी से 12वी तक के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 24 उत्कृष्ट विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम मल्दी के ग्राम प्रमुख श्री गंगाप्रसाद वर्मा, वरिष्ठ नागरिक श्री नंद कुमार ध्रुव,आचार्य श्री हीरेन्द्र वैष्णव इत्यादि के साथ मल्दी के महाविद्यालयीन अध्ययनरत एवं विभिन्न कार्यों में सेवा प्रदानरत दीदियों एवं भैयाओं का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *