November 22, 2024

दो दिवसीय ओपन स्टेट कराते चैम्पियनशिप का उद्घाटन संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के हाथो किया गया

0

रायपुर। दो दिवसीय ओपन स्टेट कराते चैम्पियनशिप का आयोजन 27 एवं 28 मई विवेकानंद खेल परिसर कोटा स्टेडियम रायपुर में किया गया इस कराते प्रतियोगिता में राज्य के 25 जिलो से लगभग 500 खिलाडियो ने भाग लिया पहले दिन 06 वर्ष से 13 वर्ष तक तथा दूसरे से 13 वर्ष से ऊपर के प्रतिभागियो की प्रतियोगिता बालक-बालिका दोनो वर्गो में एवं काता और कुमिते दोनो की इवेंट में हुई।

रायपुर कराते एसोसिएशन की सचिव हर्षा साहू ने बताया कि 27 मई शनिवार को प्रतियोगिता का उद्घाटन छग.शासन के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय के हाथो किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष अमर परवानी एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में पार्षद अजित कुकरेजा जी उपस्थित रहे
इस आयोजन में बस्तर, बीजापुर कोड़ागांव कांकेर से भी खिलाडियो मे बडी संख्या में भाग लिया। बच्चो की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए यह आयोजन किया गया

छत्तीसगढ कराते डू एसोसियेशन एवं कराते इंडिया आर्गेनाजेशन के अध्यक्ष शिहान विजय तिवारी एवं श्रम विभाग के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल, रायपुर के कार्यकारी अध्यक्ष तुलसीरात सपहा द्वारा प्रतियोगिता में जीतने वाले खिलाडियो को मेडल व सरटिर्फिकेट देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम के राजा दूबे, अनिस मनिहार, शंशाक गुप्ता, रमेश प्रधान रहीम खान निलेश देवांगन जितेन्द्र शर्मा सबसे अधिक मेडल जीत कर रायपुर पहले स्थान पर रही दूसरे स्थान पर दुर्ग ज़िला
एवम तीसरे स्थान पर राजनांदगाँव रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *