मानपुर और इंदवार शराब दुकान में आबकारी अधिकारी की सह पर हो रही खुल्ला पैकरी, मैनेजर संजीव तिवारी की जेब में आबकारी अधिकारी-
उमरिया ( अविरल गौतम )जिले के मानपुर और इंदवार अमरपुर दुकानों के माध्यम से ठेकेदार के द्वारा प्रत्येक गाव गाव में अपने निजी लोगो के माध्यम से शराब की पेटिया पहुंचाई जा रही है ठेकेदार के द्वारा लगभग सभी गावो में अपने अपने लोगो को ऊची कमीसन में धंधा करवाया जा रहा है गावो में एमआरपी से अधिक कीमत में शराब की बिक्री की जा रही है एक ओर मुख्यमंत्री महोदय जी अहाता बंद करवा दिए लेकिन इन मनमाने ठेकेदारों के द्वारा गाव गाव शराब पहुंचाकर माननीय मुख्यमंत्री के आदेश की अवेल्हना की जा रही है
अमरपुर मानपुर और इंदवार शराब दुकान ठेकदार के सामने आबकारी विभाग है नतमस्तक
मानपुर और इंदवार दुकानों के ठेकेदार सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में पैकरी करवा रहे हैं इनके खिलाफ आबकारी विभाग के अधिकारी नतमस्तक हो जाते है और कार्यवाही नहीं करते है शराब की अवैध पैकारी से क्षेत्र में अपराधों की संख्या लगातार बढ़ रही है
अवैध पैकारी बंद नहीं होने पर युवा मोर्चा मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग करेगी
अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए युवा मोर्चा द्वारा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री महोदय जी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग करेगा तत्पश्चात बंद नहीं होने पर सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा