November 23, 2024

शहीद स्वर्गीय नंदकुमार पटेल की पुण्यतिथि पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने दी श्रद्धांजलि

0

समाधि स्थल ‘शांति बगिया’ में बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोग

कलेक्टर एवं एसपी ने भी दी श्रद्धांजलि

रायपुर, 25, मई 2023/उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने अपने पिता एवं पूर्व गृहमंत्री शहीद स्वर्गीय श्री नंदकुमार पटेल तथा बड़े भाई शहीद स्वर्गीय श्री दिनेश पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर नंदेली स्थित ‘शांति बगिया’ समाधि स्थल में श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके परिजनों ने भी समाधि स्थल में श्रद्धासुमन अर्पित किये। विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, महापौर रायगढ़ नगर निगम श्रीमती जानकी काटजू, कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा, पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, कुलपति शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय श्री ललित प्रकाश पटेरिया, श्री अनिल शुक्ला, श्री विकास शर्मा, श्री शाखा यादव सहित जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों ने भी समाधि स्थल पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहीदों की स्मृति में कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारियों ने ली शपथ

झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षाे तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाईयों-बहनों की स्मृति में आज कलेक्टोरेट परिसर रायगढ़ में झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई। उपस्थित सभी ने शपथ लेते हुए कहा कि हम छत्तीसगढ़वासी अपने राज्य में अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के नक्सल और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम छत्तीसगढ़ राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित रहेंगे।

इन जगहों पर भी मनाया गया झीरम श्रद्धांजलि दिवस

जिले के नगर पालिका एवं तहसील कार्यालय खरसिया, स्वास्थ्य विभाग, तहसील रायगढ़, नगर पंचायत कार्यालयों के अलावा सभी शासकीय एवं अर्द्धशासकीय कार्यालयों में भी झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाया गया। इस मौके पर कार्यालय में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने शहीदों के स्मृति में मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही सभी ने नक्सल और हिंसा के विरोध करने हेतु शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *