November 22, 2024

फिर शुरू हुआ दलबदलू नेता जी का कबाड़ का काला कारोबार

0

चिरमिरी, नाम ही काफी है अपनी हसीन वादियों और हरे भरे जंगलों और मनमोह लेने वाली पड़ियो से घिरा हुआ है और इसकी खूबसूरती तो अनायास ही मन को मोह लेने वाली अपनी दिलकश वादियों से मन को प्रफुल्लित कर देता है, कोरिया जिले से अलग होने के बाद लोगो ने इसकी उन्नति और प्रगति के लिए सारे प्रयास कर रहे वही कुछ लोग इस जन्नत को जहन्नम बनने में जुटे हुए है हम बात कर रहे है अवैध कारोबारियों द्वारा समूचे चिरमिरी छेत्र को ही कलंकित कर रखा है, कुछ समय पहले तक अवैध कोयले पर थाना प्रभारी कमलकांत शुक्ला ने जिस ईमानदारी के साथ कोयला माफियो पर नकेल कसी थी जिसकी सर्वत्र भूरी भूरी प्रशंषा भी लोग करने से नही थक रहे थे लेकिन खुशियां महज कुछ दिन के लिए थी अब नेताओ और ऊंची पहुँच वाले लोग ही जब कानून का मख़ौल बनाने लगे तो फिर कानून की रक्षा करने वाले असहाय और विवश हो कर देखने के सिवाय कुछ नही बचता चंद सफेद पोश नेताओ द्वारा कानून की धज्जियां चिरमिरी में उड़ाने से परहेज भी नही कर रहे है
आपको बता दे कि एमसीबी जिले के चिरमिरी छेत्र जो कि एस पी कार्यालय से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर है और कप्तान साहब के नाक के नीचे ही इस दलबदलू नेता ने कबाड़ का काला कारोबार फिर शुरू कर दिया आपको बता दे कि कुछ महीने पहले तक कोयलांचल से कोयला चोरी करवा कर अपनी तिजोरी भरने वाले इन दलबदलू नेता जो कि पहले जोगी कांग्रेस में ज़्यादा कुछ नही कर पाए तो सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी का दामन पकड़ कर कबाड़ चोरी जैसे धंदे में हाँथ आजमा रहे है चोरी के इस कारोबार में बेरोजगार युवाओं को अपने साथ मिलकर एस ई सी एल के बेशकीमती उपकरणों पर हाँथ साफ करवा रहे है हाईटेक तरीको से लैस कबाड़ माफियो के गुर्गे अत्यधुनिक गैस कटर और लोहे के काटने वाले ओजारो से लैस होकर खदानों पर टूट पड़ते है और इस दलबदलू नेता जी के ठीहे तक पहुँचा रहे है जहाँ इस कबाड़ को औने पौने दामों में खरीद कर रायपुर बिलासपुर की बड़ी मंडियों में ऊंचे दामों पर बेचा दिया जाता है ।
पुलिस की मौन स्वीकृति से इस दलबदलू नेता के हौसले इतने बुलंद है कि वह अपने कांगेसी होने का भरपूर फायदा उठा रहा है। बंद पड़ी खदानों में अपनी जान जोखिम में डाल कर युवाओं द्वारा बंद पड़ी खदानों में जिस तरह घुस कर कबाड़ निकाला जा रहा है जिससे किसी भी दिन बड़ी घटना घटित हो सकती है इसकी जवाबदेही किसकी होगी? इस पर जनता को जवाब कौन देगा, दलबदलू नेता जी इतनी चालाकी से काम कर रहे है ताकि उनका दामन साफ रहे बीते दिनों ही कबाड़ माफिया के इस साम्राज्य पर थाना प्रभारी कमलकांत शुक्ला ने कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में कबाड़ पकड़ा और दलबदलू नेताजी को उनके रसूख का कोई प्रभाव अपने थाना छेत्र में नही चलने दिया।

इनका कहना है….

हमारे थाना अंतर्गत किसी को भी अवैध कार्य नही करने दिया जाएगा और जो भी इस कृत्य में लिप्त है उन्हें छोड़ा नही जाएगा उनके ऊपर वैधानिक कानूनी कार्यवाही की जाएगी

कमलकांत शुक्ला

थाना प्रभारी चिरमिरी जिला एमसीबी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *