नशीली दवाओं का तस्कर चढ़ा पुलिस के हाथ, नशीली दवाओं का जखीरा बरामद, थाना चिरिमिरी की सर्वत्र हो रही तारीफ
चिरिमिरी, एमसीबी-जहां एक तरफ पूरी पुलिस नशामुक्ति अभियान चला कर लोगो को नशे से होने वाले नुकसान को लेकर जागरूक कर रही है वही कुछ लोग चोरी छिपे नशे के कारोबार को चला रहे थे जिसकी सूचना पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग को भी थी उन्होंने एमसीबी जिले को दिया महानिरीक्षक महोदय का आदेश मिलते ही पुलिस टीम एक्सन मोड़ पर आ गई और नशे के तस्करों को धर दबोचा आपको बता दे कि अपराधियों पर पैनी निगाह रखने में थाना प्रभारी चिरिमिरी की भूमिका से इन्कार नही किया जा सकता, उनकी पदस्थापना के बाद से ही चिरिमिरी में अवैध कारोबार करने वालो के हौसले पस्त हो गए है पुलिस की इसी मुस्तैदी से पुलिस को एक बार फिर सफलता मिली है
क्या था मामला…..
पुलिस महानिरीक्षक महोदय सरगुजा रेंज सरगुजा राम गोपाल गर्ग द्वारा
संभाग में नशीली पदार्थों के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने सक्त एवं प्रभावी कार्यवाही करने का
निर्देश प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक जिला एमसीबी के आदेश पर अतिरिक्त
पुलिस अधीक्षक जिला एमसीबी निमेश बरैया एवं नगर पुलिस अधीक्षक
चिरमिरी पी.पी. सिंह के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी चिरमिरी निरीक्षक के.के. शुक्ला द्वारा टीम
गठित कर दिनांक 20.04.2023 को थाना चिरमिरी क्षेत्रान्तर्गत लक्षमण झारिया गेल्हापानी में मुखाबीर
सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही कर मौके पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए
अभियुक्त नितेश कुमार गायकवाड पिता कौशल राम जाति पनिका उम्र 21 वर्ष निवासी हल्दीबाडी
हीरागीर दफाई वार्ड क्रमांक 15 थाना चिरमिरी से BUPRENORPHINE INJECTION I.P_LEEGESIC
के 03 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 05-05 नग 02 एम.एल एम्पूल के कुल 15 नग, तथा AVIL INJECTION 10-
10 ML VIAL के कुल 15 नग तथा घटना में प्रयुक्त एक बजाज पल्सर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 16
सीके 0127 तथा अभियुक्त विशाल सोनवानी पिता महिपाल सोनवानी जाति पनिका उम्र 22 वर्ष निवासी
हल्दीबाडी हीरागीर दफाई वार्ड क्रमांक 15 थाना चिरमिरी से BUPRENORPHINE INJECTION I.P
LEEGESIC के 03 पैकेट प्रत्येक पैकेट में 05-05 नग 02 एम.एल एम्पूल के कुल 15 नग, तथा AVIL
INJECTION 10-10 ML VIAL के कुल 15 नग बरामद कर जब्त कर धारा 22 (सी) एनडीपीएस एक्ट के
तहत् कार्यवाही कर आरोपीगण का रिमाण्ड तैयार कर जेल भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस चौकी
कोरिया प्रभारी सउनि चेतन राम राजवाडे, प्रधान आरक्षक संजय पाण्डेय, संदीप बागीस, आरक्षक अम्बुज
सिंह, सहदेव सिंह, उत्तरा कश्यप सैनिक रामजी गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा। थाना चिरमिरी क्षेत्र में
संचालित अवैध कारोबारियो के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।