November 22, 2024

लोक निर्माण विभाग 1975 में रोड का निर्माण कर नक्शा का दृष्टिकरण करना व आनलाईन करना भूले

0

रूपेश कुमार वर्मा

अर्जुनी/भाटापारा – आज से करीब पांच-छह दशक पूर्व विभिन्न गांवों के लिए पहुंच मार्ग नहीं बनाया गया था। पहुंचमार्ग नहीं होने की वजह से ग्रामीण खेतों की पगड्डी से होकर आना-जाना करते थे। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए शासन प्रशासन के द्वारा लोक निर्माण विभाग के माध्यम से पहुंच विहीन गांव के लिए रोड का निर्माण कराया गया था। ताकि लोगों को आने-जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। एक तरफ प्रशासन के द्वारा रोड तो बनवा दिया गया लेकिन नक्शा का दृष्टिकरण एवं आनलाईन नहीं किया जिसकी वजह से संबंधित गांव के किसानों को अपनी जमीन की खरीदी बिक्री करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसी को लेकर ग्राम पंचायत कोरदा सरपंच खेतर सिंह ध्रुव, पंडरिया सरपंच पदमा निराला सरखोर सरपंच जगरीबाई कुर्रे एवं नगर पंचायत लवन अध्यक्ष मीना बार्वे एवं संबंधित गांव के किसानों के द्वारा जिला कलेक्टर के पास जनदर्शन में लवन से सरखोर मार्ग का नक्शा का दृष्टिकरण कर आनलाईन में चढ़ाने की मांग की है।

विदित हो कि करीब 48 वर्ष पहले सन् 1975-76 में लवन से सरखोर मार्ग का निर्माण विभाग के द्वारा करीब 6 किमी तक कराया गया था। इस रोड निर्माण में लवन, कोरदा, सोलहा, सरखोर, पंडरिया के किसानों का जमीन आया था। जिसे उस समय के हिसाब से लोक निर्माण विभाग बलौदा बाज़ार के द्वारा उचित मुआवजा दिया गया था। लेकिन रोड का नक्शा का दृष्टिकरण एवं आनलाईन नहीं किये जाने की वजह से संबंधित गांव के किसानों को अपनी जमीन का उचित दाम नहीं मिलने की वजह से खरीदी बिक्री नहीं कर पा रहे है, जिससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए ग्राम पंचायत कोरदा सरपंच खेतर सिंह ध्रुव, पंडरिया सरपंच पदमा निराला, सरखोर की सरखोर की सरपंच जगरीबाई कुर्रे एवं नगर पंचायत लवन की अध्यक्ष मीना बार्वे एवं संबंधित गांव के किसानों के द्वारा जिला कलेक्टर के पास जनदर्शन में लवन से सरखोर मार्ग का नक्शा का दृष्टिकरण कर आनलाईन में चढ़ाने की मांग की है। उक्त रोड को आनलाईन में चढ़ाने के बाद किसान अपनी-अपनी जमीन का खरीदी बिक्री कर सकेंगे। जिससे उनको काफी राहत मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *