ऑफिसर बनने का है सपना, कलेक्टर के हाथों बैटरी चलित ट्राइसिकल पाकर खुश हुए अरुण
कोरिया 13 अप्रैल 2023/विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पुटा निवासी 18 वर्षीय दिव्यांग अरुण आज बहुत खुश हैं, क्योंकि उन्हें कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के हाथों बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्राइसिकल प्राप्त हुई। अरुण के पिता श्री रमाकांत बताते हैं कि अरुण को जन्म से ही चलने-फिरने में समस्या थी,जिसकी वजह से उन्हें विद्यालय आने-जाने में भी मुश्किल होती थी। उन्हें जैसे ही समाज कल्याण विभाग की सहायक उपकरण प्रदाय योजना के बारे में पता चला, उन्होंने आवेदन किया और आज यहां जिला कलेक्टरेट परिसर में कलेक्टर द्वारा बैटरी चलित ट्राइसिकल प्रदान किया गया।
कलेक्टर श्री लंगेह को अरुण ने बताया कि वो बरदिया विद्यालय में 12वीं में कला संकाय के छात्र हैं, उन्हें पढ़ाई में बहुत रुचि है और वो भविष्य में पढ़-लिखकर ऑफिसर बनना चाहते हैं। कलेक्टर ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं तथा आगे बढ़ने प्रेरित किया।