November 22, 2024

कलेक्टर लंगेह प्रशासनिक अमले के साथ पहुंचे जिला मुख्यालय से लगभग 100 किमी दूर आखिरी गांव गोयनी

0

छत्तीसगढ़ आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण आज से शुरू, गोयनी में सर्वे कर रहे दल से की मुलाकात, ग्रामीणों से सक्रिय सहयोग की अपील
नटवाही, आनंदपुर, गोयनी जैसे दूरस्थ मतदान केंद्रों में व्यवस्था सहित आंगनबाड़ी केंद्रों, गौठान का भी किया निरीक्षण
बेरोजगारी भत्ता योजना आज से शुरू, ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

कोरिया 01 अप्रैल 2023/मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 की आज से शुरुआत हो चुकी है। शासन की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके, इसके लिए इस सर्वे के माध्यम से जानकारी एकत्र कर लोगों की सामाजिक आर्थिक स्थिति का आकलन किया जाना है।इसी कड़ी में आज सोनहत दौरे पर निकले कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नम्रता जैन एवं प्रशासनिक अमले के साथ सोनहत विकासखंड के सुदूर गांव गोयनी पहुंचे। यहां उन्होंने सर्वे दल से मुलाकात कर सर्वेक्षण के सुचारू संचालन की जानकारी ली। सर्वेक्षण हेतु घर घर पहुंच रहे दल से उन्होंने ग्रामीण तिलक धारी सिंह के घर में जानकारी एकत्र करने के दौरान मुलाकात की।
कलेक्टर श्री लंगेह ने स्वयं ग्रामीणों को शासन द्वारा शुरू छत्तीसगढ़ सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023 और बेरोजगारी भत्ता योजना की जानकारी दी। उन्होंने अपील की कि सर्वेक्षण को सफल बनाने के लिए सर्वे दल का सहयोग करें और उन्हें आवश्यक जानकारी जरूर दें। उन्होंने शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए शासन द्वारा शुरू की गई बेरोजगारी भत्ता योजना का भी पात्रता अनुसार लाभ लेने की बात कही और इसके प्रचार प्रसार हेतु स्थानीय सरपंच एवं अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया। विदित हो कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल 2023 से बेरोजगारी भत्ता योजना लागू हो गई है।  

नटवाही, आनंदपुर, गोयनी जैसे दूरस्थ मतदान केंद्रों में व्यवस्था सहित आंगनबाड़ी केंद्रों, गौठान का भी किया निरीक्षण
कलेक्टर श्री लंगेह ने भ्रमण के दौरान आगामी विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर दूरस्थ मतदान केंद्रों में व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सोनहत मुख्यालय के दूरस्थ ग्राम नटवाही, आनंदपुर और गोयनी में मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर यहां पेयजल, विद्युत और निस्तारी की व्यवस्था का जायजा लिया एवं आवश्यक सुधार के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों और ग्राम गौठान में भी गतिविधियों का अवलोकन किया। आंगनबाड़ी केंद्र नटवाही में 17 बच्चे उपस्थित रहे। कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने बच्चों से संवाद किया जिसपर बच्चों ने बेहद उत्साह से कविताएं, अंग्रेजी वर्णमाला और गिनती सुनाई। कलेक्टर ने भी बच्चों को शाबाशी दी। उन्होंने आंगनबाड़ी में बच्चों के पोषण आहार, पढ़ाई और दैनिक उपस्थिति की जानकारी ली। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि आंगनबाड़ी में दर्ज कुपोषित बच्चों और एनिमिक माताओं के स्वास्थ्य में सकारात्मक प्रगति दर्ज की गई है। गर्भवती एवं शिशुवती माताओं की नियमित जांच भी सुनिश्चित की जाती है। कलेक्टर श्री लंगेह ने सुपरवाइजर, एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को इसी तरह बेहतर काम करने प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएं दीं। इसी कड़ी में कलेक्टर गोयनी ग्राम स्थित गौठान भी पहुंचे। यहां उन्होंने वर्मी खाद निर्माण और विक्रय की जानकारी आजीविका में संलग्न स्व सहायता समूह की महिलाओं से ली। इसके साथ ही गौठान में अन्य आजीविका गतिविधियां शुरू करने पर भी महिलाओं से चर्चा की जिसपर महिलाओं ने मुर्गी एवं बकरीपालन को मंशा जाहिर की। कलेक्टर ने इस संबंध में एनआरएलएम बिहान के बीपीएम को निर्देशित किया। इस अवसर पर एसडीएम सोनहत श्री अमित सिन्हा, सीईओ जनपद पंचायत एवं जिला तथा खंडस्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *