एचएमएस नेता राकेश कांत पांडे ने ग्रहण की बीएमएस की सदस्यता
धनपुरी (जोगी एक्सप्रेस)-सोहागपुर क्षेत्र में श्रमिक संगठनों में एक दूसरे को पीछे करने की होड़ शुरू हो चुकी है शह और मात का खेल नंबर एक श्रमिक संगठन होने का ताज पहनने के लिए शुरू हो चुका है श्रमिक संगठन बीएमएस लगातार इस दिशा में मजबूती से कदम बढ़ा रही है गत दिवस श्रमिक संगठन एचएमएस के कद्दावर नेता राकेश कांत पांडे ने एचएमएस छोड़कर बीएमएस की सदस्यता ग्रहण की राकेश कांत पांडे लंबे समय से श्रमिक संगठन एचएमएस के कद्दावर नेता थे वर्तमान समय में वह दामिनी इकाई में श्रमिक संगठन एचएमएस के जेसीसी एवं क्षेत्रीय वैकल्पिक कल्याण समिति सदस्य थे श्रमिक संगठन बीएमएस ने एचएमएस छोड़कर बीएमएस ज्वाइन करने वाले कद्दावर श्रमिक नेता राकेश कांत पांडे का क्षेत्रीय कार्यालय में अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर श्रमिक संगठन बीएमएस की सदस्यता ग्रहण करने वाले राकेश कांत पांडे ने कहा कि श्रमिक संगठन एचएमएस में लंबे समय से मुंह देखी की जा रही है संगठन की वर्षों से सेवा करने वाले सदस्यों का दमन किया जा रहा था और चापलूसी करने वाले चाटुकारो को संगठन में महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी दी जा रही थी जिसकी वजह से संगठन में मेरा दम घुट रहा था श्रमिक संगठन भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ अपने आदर्शों एवं सिद्धांतों पर अडिग रहते हुए निरंतर श्रमिकों के हितों की लड़ाई लड़ता आया है संगठन की रीति नीति से प्रभावित होकर मैं आज पूरे गर्व से भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ की सदस्यता ग्रहण करता हूं मुझे गर्व है कि मैं अब भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ का सदस्य हूं इस अवसर पर अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के मंत्री महेंद्र पाल सिंह श्रमिक संगठन भारतीय मजदूर संघ के सोहागपुर अध्यक्ष प्रसून सिंह महामंत्री ओंकार द्विवेदी सोहागपुर क्षेत्र के जेसीसी मेंबर द्वारिका प्रसाद मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।