विधायक विकास उपाध्याय कल से पश्चिम विधानसभा के समस्त वार्डो में चैत्र नवरात्रि पर मंदिरो एवं घरो में स्थापित ज्योत जवारो का दर्शन करेगें
रायपुर। संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय कल से पश्चिम विधानसभा के समस्त वार्डो में चैत्र नवरात्रि पर ज्योत जवारा एवं मंदिरो का दर्शन कर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र सहित प्रदेश की प्रगति एवं खुशहाली की कांमना करेगें। इसके अंतर्गत कल वीर सावरकर वार्ड क्रमांक 01 के अंतर्गत हीरापुर, अटारी, जरवाय एवं शहीद भगत सिंह वार्ड क्रमांक 21 के टाटीबंध क्षेत्र के ज्योत जवारा एवं मंदिरो के दर्शन करेगें।
विकास उपाध्याय ने कहा कि चैत्र नवारात्रि का महापर्व प्रदेश ही नही अपितु पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है, मां दुर्गा को सुख और समृद्धि की देवी कहा जाता है, नवरात्रि के दौरान व्रत रखने और पूरी श्रद्धा से मां दुर्गा की पूर्जा अर्चना करने से मां अपने भक्तो पर प्रसन्न होती है साथ ही उनकी मनोकामनांए पूरी करती है।
नवरात्रि के दिनो में लोग अपने घरो में अखंड ज्योति जलाते है और इन नौ दिनो में मां के नौ स्वरुपो की पूजा करते है, नवरात्रि में कलश स्थापना का भी विधान है।