November 22, 2024

सुकमा : 10 लोगों को 20 लाख से अधिक की अनुदान राशि प्रदान

0

सुकमा :विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर राज्य शासन की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का शुभारंभ सुकमा जिले में 21 मार्च को पौधे रोपण कर किया गया। इस अवसर पर शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक बीमा सुरक्षा योजना अंतर्गत हितग्राहियों के खाते में राशि भी ऑनलाइन ट्रान्सफर किया गया। शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक बीमा सुरक्षा योजना के तहत जिले के 10 लाभान्वित हितग्राहियों को 20 लाख 30 हजार रुपए का सांकेतिक चेक मुख्य अतिथि श्री हरीश कवासी व कलेक्टर श्री हरिस एस द्वारा प्रदान किया गया।

कार्यालय प्रबंध संचालक जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित सुकमा से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुकमा समिति से ग्राम तोरुतोंग निवासी शांति को 4 लाख और विद्या ठाकुर को 2 लाख रुपए का अनुदान राशि प्रदान किया गया। इसी प्रकार कुकानार समिति के सोमड़ी करतामी, तोंगपाल समिति के सोनाधर, डुब्बाटोटा समिति के लक्के व कमलेश, छिंदगढ़ समिति के नंदाराम मड़कामी औऱ गादीरास समिति के हिड़मे व घसिया राम को दो-दो लाख रुपए की अनुदान राशि दिया गया। गादीरास समिति के करण सिंह बघेल को 30 हजार की राशि का अंतरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *