हमर छत्तीसगढ़ योजना : पंच-सरपंचों ने सीखा सोशियल मीडिया का इस्तेमाल
रायपुर: हमर छत्तीसगढ़ योजना में अध्ययन भ्रमण पर आए पंचायत प्रतिनिधियों ने योजना के आवासीय परिसर, नया रायपुर स्थित उपरवारा के होटल प्रबंधन संस्थान में सोशियल मीडिया का इस्तेमाल सीखा।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विकास विस्तार अधिकारी श्री जे.के. मिश्रा ने राजनांदगांव, गरियाबंद एवं बिलासपुर के पंच-सरपंचों को व्हाट्स-अप और फेसबुक के उपयोग के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि हमर छत्तीसगढ़ योजना का मोबाइल एप डाउनलोड कर योजना के बारे में जाना जा सकता है। वेबसाइट पर वे योजना से संबंधित ताजा जानकारी, फोटो एवं वीडियो भी देख सकते हैं।
आवासीय परिसर में प्रशिक्षण सत्र के दौरान विकास विस्तार अधिकारी श्री चन्द्रशेखर शर्मा एवं सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री उदय राम कामड़े ने पंचायत प्रतिनिधियों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में विस्तार से बताया। राजनांदगांव, गरियाबंद एवं बिलासपुर के 511 पंचायत प्रतिनिधि दो दिनों के अध्ययन प्रवास पर रायपुर आए हुए थे।